Uttar Pradesh Big Breaking News Updates Today Live Agra Lucknow Kanpur crime Varanasi Prayagraj Meerut Ayodhya - News Summed Up

Uttar Pradesh Big Breaking News Updates Today Live Agra Lucknow Kanpur crime Varanasi Prayagraj Meerut Ayodhya


मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में कम हुए चार करोड़ मतदाताओं की तलाश में अब भाजपा की पूरी टीम जुटेगी। भाजपा ने हर बूथ पर दो सौ वोट बढ़ाने और हर कार्यकर्ता को रोज पांच वोटर्स के नाम जुड़वाने का लक्ष्य दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी गुरुवार. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पहले चरण में पार्टी के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों से संवाद किया। सभी से परिचय के साथ उनके कामकाज पर बात की। पंकज चौधरी ने दो टूक शब्दों में कहा कि एसआईआर में हर कार्यकर्ता को काम करना है। अपने आसपास, गली मोहल्ले में एक भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रखना चाहिए।बैठक में महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने मोर्चों को जीरामजी योजना का गांव-गांव प्रचार करने और विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने की आवश्यकता जताई।फोटो खींचवाने नहीं आएं पंकज चौधरी ने स्पष्ट कहा कि कोई भी पदाधिकारी मेरे पास बार बार मुलाकात करने, फोटो खींचवाने और तालुक दिखाने नहीं आएं। एक साल तक फील्ड में रहकर केवल काम करें, हर पदाधिकारी के काम के आकलन के आधार पर ही पार्टी उन्हें आगे बढ़ाएगी।समस्या का समाधान करेंगे पंकज चौधरी ने कहा कि जो भी पदाधिकारी काम करेगा उसकी समस्या का समाधान होगा और उसे उचित सम्मान भी मिलेगा। कोई भी मोर्चा स्वयं को दोयम दर्जे का नहीं समझे। उनकी जो भी समस्या होगी उसका समाधान होगा। बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, एससी मोर्चा के अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गोंड और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली भी मौजूद थे।कानपुर में होमगार्ड को धक्का देकर थाने से भागा चोर:महिला कांस्टेबल सस्पेंड, 3 पर FIR; ज्वैलरी शॉप से 3 किलो चांदी चोरी की थीकानपुर में होमगार्ड को धक्का देकर चोर गुजैनी थाने से फरार हो गया। होमगार्ड उसे बाथरूम लेकर जा रहा था। आरोपी के फरार होने की जानकारी पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस वाले उसके पीछे भागे। मगर तब तक आरोपी भाग चुका था।फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई हैं। डीसीपी ने महिला कांस्टेबल, होमगार्ड और फरार आरोपी पर केस दर्ज किया है। साथ ही महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी ने 14 दिसंबर को जरौली फेस-टू स्थित बालाजी ज्वैलर्स से 3 किलो चांदी चोरी की थी। पढ़ें पूरी खबरपंकज चौधरी बोले- राज्यपाल से बहुत कुछ सीखने को मिला, सीएम धामी से भी की मुलाकातबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने आज लखनऊ में यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों और एसआईआर सहित अन्य मुद्दों पर बात हुई। एक्स पर पोस्ट करते हुए चौधरी ने लिखा- उनके लंबे एवं समृद्ध राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन के अनुभवों से सीखने का अवसर मिला।चौधरी नैमिषारण्य वीवीआईपी गेस्ट हाउस में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मिलने पहुंचे। उन्हें बुके भेंट किया। इस दौरान धामी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई दी।हरदोई में कोर्ट सुरक्षा में तैनात सिपाही ने आत्महत्या की, 40 दिन पहले हुई थी शादीहरदोई में न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही गौरव प्रजापति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह किराए के कमरे में उनका शव मिला। गौरव की 40 दिन पहले ही शादी हुई थी। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।सिपाही गौरव प्रजापति साल 2020 बैच के थे। गौरव प्रजापति प्रगति नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। गौरव वर्तमान में न्यायालय सुरक्षा (कोर्ट सुरक्षा) की ड्यूटी पर तैनात थे। गुरुवार को वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोग उन्हें फंदे पर लटका हुआ पाए।कानपुर में वाटर पार्क घूमने गई सगी बहनों का खींचा दुपट्‌टा; हापुड़ में आनंद डेयरी पर IT रेडकानपुर में वाटर पार्क घूमने पहुंची सगी बहनों से 8-10 शोहदों ने छेड़छाड़ की। विरोध किया तो शोहदों ने सरेआम दुपट्टा खींच लिया। तेजाब डालने और वीडियो बनाकर वायरल की धमकी दी। युवतियों के शोर मचाने पर पार्क में घूम रहे लोगों ने आपत्ति जताई तो आरोपी धमकाते हुए कार में बैठकर भाग निकले। डरी-सहमी बहनें घर पहुंची, परिजन को आपबीती बताई। मां ने आरोपियों के खिलाफ बुधवार रात नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।तौधकपुर दीनदयालपुरम क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मां ने बताया- मंगलवार को मेरी 19 और 14 साल की दो बेटियां अपने पांच छोटे भाई-बहनों के साथ आवास विकास हंसपुरम में वाटर पार्क घूमने गई थीं। सभी वहां घूमने लगे, तभी पहले से 8-10 लड़के झुंड बनाकर पार्क में बैठे थे। बेटियों को देखकर लड़के अश्लील कमेंट और गंदे इशारे करने लगे। बेटियों ने उनकी हरकतों को नजरअंदाज किया और घूमती रहीं। इसी बीच लड़के बेटियों के पीछे लग गए। विरोध किया तो लड़के गाली देने लगे। पढ़ें पूरी खबर...चंदौली में चाइनीज मांझे से बालक का गला कटा, डॉक्टर ने टांके लगाकर खून रोका, पिता बोले - मफलर की वजह से बच गई जानचंदौली के धानापुर ब्लॉक क्षेत्र में चाइनीज मांझे के कारण एक और हादसा सामने आया है। बुधवार शाम खड़ान मोड़ के पास 11 वर्षीय विष्णु रस्तोगी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसके गले में गंभीर चोट आई। पिता ने बताया कि बेटे के गले में मफलर था, इसलिए उसकी जान बच गई।धानापुर निवासी मनोज रस्तोगी का पुत्र विष्णु शाम को अपने घर से बाजार जा रहा था। तभी अचानक हवा में उड़ता चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया और उसकी गर्दन कट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पढ़िए पूरी खबरहापुड़ में


Source: Dainik Bhaskar January 15, 2026 10:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */