ताज़ा मामला मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के घर पर देर रात हुए हमले का है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. इसके बाद उन्होंने भास्कर मिश्रा के साथ मारपीट की और उनकी पत्नी के साथ भी धक्का-मुक्की की. कांग्रेस के साथ की मारपीटAdd Zee News as a Preferred Sourceभास्कर मिश्रा ने बताया कि मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सिंगरौली जिले के विभिन्न समाजों के लोगों ने एकजुट होकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही सिंगरौली सीएम हेल्पलाइन में अव्वल बताया जा रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जिले में लोग दहशत में जी रहे हैं और कानून-व्यवस्था पर भरोसा कमजोर होता जा रहा है.
Source: Dainik Bhaskar January 15, 2026 09:53 UTC