Dainik Bhaskar May 16, 2019, 06:41 PM ISTयूटिलिटी डेस्क. इलेक्ट्रोनिक वाहनों के संचालन को प्रोत्साहल देने के उद्देश्य से पैनासोनिक ने देश में स्मार्ट चार्जिंग सर्विस Nymbus(निंबस) लॉन्च किया है। इसके पहले फेज में स्मार्ट चार्जिंग सर्विस की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से की जाएगी। पैनासोनिक दिल्ली-एनसीआर में 150 स्मार्ट ई इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स और 25 क्यूक्विक 2 व्हीलर पर EV चार्जिग सर्विस शुरू करेगी। पैनासोनिक ने इसके लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सर्विस प्रदाता के स्मार्टई एवं क्यूक्विक के साथ साझेदारी की है। कंपनी का लक्ष्य अगले 5 साल में 25 शहरों में इसकी शुरुआत करना है।जानें इससे जुड़ी खास बातें
Source: Dainik Bhaskar May 16, 2019 12:24 UTC