Unlock News: अनलॉक के पहले दिन की ये तस्वीरें डरा रही हैं, देखकर पीएम मोदी को भी होगी टेंशन - News Summed Up

Unlock News: अनलॉक के पहले दिन की ये तस्वीरें डरा रही हैं, देखकर पीएम मोदी को भी होगी टेंशन


आनंद विहार: लौटने लगे हैं प्रवासी मजदूर मगर... दिल्‍ली के आंनद विहार बस टर्मिनल पर प्रवासी मजदूरों की खासी भीड़ दिखी। लॉकडाउन खुलते ही रोजी-रोटी की तलाश में ये दिल्‍ली लौटे हैं। हालांकि अक्‍सर सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का दायरा यहां पर टूटता नजर आया।कई लोगों ने मास्‍क तक नहीं लगा रखा आनंद विहार ISBT पर आए अर्जुन ड्राइवर का काम करते हैं। उन्‍होंने ANI से बातचीत में कहा, "लॉकडाउन के दौरान 200-300 रुपये कमाते थे। जितने लोगों को सुबह से आते देखा है, उससे उम्‍मीद है कि काम जोर पकड़ेगा। यहां अधिकतर लोग सावधान है और मास्‍क पहने हुए हैं। करीब 10% लोग मास्‍क नहीं लगाए हैं।"ITO पर तो जाम ही लग गयाक्‍या बोले दिल्‍ली पुलिस के कमिश्‍नर? दिल्‍ली पुलिस के कमिश्‍नर एसएन श्रीवास्‍तव ने कहा कि 'अनलॉक भले ही हो गया हो लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों को यह ध्‍यान रहे कि बीमारी का असर भले ही कम हो गया हो लेकिन बीमारी नहीं गई है।'मुंबई: बस पकड़ने के लिए टूट पड़े लोग यह नजारा मुंबई के प्रतीक्षा नगर बस डिपो का है। यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और सोशल डिस्‍टेंसिंग तो कहीं नजर नहीं आई।पहले दिन है ये हाल तो आगे क्‍या होगा? मुंबई में आज से ही BEST की बसें चलनी शुरू हुई हैं। पहले दिन ही ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है तो आगे न जाने क्‍या होगा। अगर इसी तरह लोग ढिलाई करते रहे तो तीसरी लहर का आना तय है।


Source: Navbharat Times June 07, 2021 08:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...