पटना: राजधानी पटना के गौरीचक थाने का मुंशी सीएम नीतीश कुमार के नियम कायदों से भी नहीं डरता। मुंशी दिनेश यादव का शराब पीते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। वहीं अगल-बगल में वर्दी में कुछ और लोग भी दिख रहे हैं। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद गौरीचक थाना प्रभारी का मोबाइल फोन ही आउट ऑफ नेटवर्क हो गया। इसके बाद ASP सदर संदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ मुंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन इस वीडियो ने राज्य में शराबबंदी के पालन की जिम्मेवार पुलिस पर ही सवाल उठा दिए हैं।
Source: Navbharat Times June 07, 2021 08:03 UTC