वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अमेरिकी साइबर कमांड के नए प्रमुख का चयन कर लिया है। इस पद पर काबिज व्यक्ति अमेरिका के साइबर युद्ध और रक्षा संबंधी अधिकतर मामलों को संभालता है।साइबर कमांड के वर्तमान डिप्टी कमांडर एवं वायु सेना के लेफ्टिनेंट जनरल टिमोथी हॉग राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और साइबर कमांड के नए प्रमुख के रूप में सेना के जनरल पॉल नकासोन की जगह लेंगे। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने नाम न उजागर करने की शर्त पर इस सप्ताह वायु सेना द्वारा भेजे गए एक नोटिस के हवाले से यह जानकारी दी।यदि इसकी पुष्टि की जाती है, तो हॉग यूक्रेन की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और रूस के आक्रमण से लड़ने वाली यूक्रेनी सेना के साथ जानकारी साझा करने के अत्यधिक प्रभावशाली अमेरिकी प्रयासों का प्रभार संभालेंगे।वह अमेरिकी चुनाव में विदेशी प्रभाव और हस्तक्षेप का पता लगाने तथा उसे रोकने के लिए कार्यक्रमों की निगरानी भी करेंगे। साथ ही ‘रैंसमवेयर’ हमलों के अपराधियों का भी पता लगाएंगे।Pc:www.jagran.com
Source: Dainik Jagran May 24, 2023 05:34 UTC