Hindi NewsLocalRajasthanHanumangarhRawatsarChild Died Due To Bolero Collision, Police Handed Over The Child's Body To Relatives After Postmortemसड़क हादसा: बोलेरो की टक्कर से बच्चे की मौत, पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपारावतसर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकमंगलवार सुबह चक 4-डीडब्ल्यूएम के पास एक बोलेरो गाड़ी की टक्कर से खेत जा रहे बच्चे की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, दिशांत पुत्र प्रह्लाद जाट निवासी दीनगढ़ संगरिया अपने नाना रामप्रताप पुत्र कुंभाराम के साथ खेत जा रहा था।पीछे से आई एक बोलेरो कैंपर ने टक्कर मारी, जिससे दिशांत की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के नाना रामप्रताप ने रावतसर पुलिस थाना में बोलेरो चालक राकेश पुत्र अमरदीप सिंह बिजारणियां निवासी 4-डीडब्ल्यूएम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
Source: Dainik Bhaskar May 24, 2023 03:23 UTC