UGC ने 23 यूनिवर्सिटी को घोषित किया अवैध, एडमिशन लेने जा रहे हैं तो जान लें इनके बारे में - News Summed Up

UGC ने 23 यूनिवर्सिटी को घोषित किया अवैध, एडमिशन लेने जा रहे हैं तो जान लें इनके बारे में


UGC ने 23 यूनिवर्सिटी को घोषित किया अवैध, एडमिशन लेने जा रहे हैं तो जान लें इनके बारे मेंनई दिल्ली, प्रेट्र। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यूजीसी एक्ट का उल्लंघन कर संचालित हो रहे 23 'स्वयंभू' और 'गैरमान्यता प्राप्त' विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। आयोग ने छात्रों को इन संस्थानों में प्रवेश लेने के प्रति चेताया है।यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने उपरोक्त जानकारी दी है। इन विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक आठ उत्तर प्रदेश में और सात दिल्ली में हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ स्थित भारतीय शिक्षा परिषद का मामला अभी न्यायालय के विचाराधीन है।उत्तर प्रदेश :- वरानस्य संस्कृत विश्वविद्यालय (वाराणसी), गांधी हिंदी विद्यापीठ (वाराणसी), महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (प्रयागराज), नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी (कानपुर), नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनीवर्सिटी (अलीगढ़), उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (मथुरा), महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय (प्रतापगढ़), इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद (नोएडा)।दिल्ली :- कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर- सेंट्रिक ज्यूरीडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी।बंगाल :- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च।ओडिशा :- नबभारत शिक्षा परिषद, नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी।अन्य :- बडगानवी सरकार व‌र्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी (कर्नाटक), सेंट जॉन यूनिवर्सिटी (केरल), राजा अरबी यूनिवर्सिटी (महाराष्ट्र), श्री बोधि अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन (पुडुचेरी)।Posted By: Arun Kumar Singh


Source: Dainik Jagran July 23, 2019 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */