bad behavior with wasim akram: मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर वसीम अकरम के साथ बदसलूकी, बोले- दिल टूट गया - great fast bowler wasim akram humiliated at manchester airport he said feeling dishearted - News Summed Up

bad behavior with wasim akram: मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर वसीम अकरम के साथ बदसलूकी, बोले- दिल टूट गया - great fast bowler wasim akram humiliated at manchester airport he said feeling dishearted


पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हुए एक बुरे अनुभव को साझा किया। अकरम के साथ यह घटना इंग्लैंड के मैनचेस्ट हवाई अड्डे पर हुई।अकरम ने ट्वीट कर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा उनके साथ की गई कथित बदसलूकी के बारे में विस्तार से बताया है। अकरम ने बताया है कि एयरपोर्ट प्रबंधन ने उनकी डायबीटीज की दवाओं की सही तरह से देखभाल नहीं की। मरीजों को इंसुलिन को कोल्ड केस में ले जाना होता है लेकिन अकरम को इसे निकालकर प्लास्टिक बैग में रखने के लिए कहा गया।अकरम 1997 से टाइप 1 डायबीटीज से इलाज करवा रहे हैं। वह उस समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान थे और अपने करियर में चरम पर खेल रहे थे। वह तभी से दिन में कई बार इंसुलिन के इंजेक्शन ले रहे हैं।अकरम ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, 'मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर आज मेरा दिल टूट गया। मैं दुनिया भर में इंसुलिन के साथ सफर करता हूं और आज जो यहां हुआ इससे मेरा दिल टूट गया। मैं काफी प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं। मुझसे काफी बेरुखी से बात की गई और सार्वजनिक रूप से इंसुलिन को इसके कोल्ड केस से निकालकर प्लास्टिक बैग में रखा गया।'बीमारी के बाद भी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट लिए। एकदिवसीय क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले वह दुनिया पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने 356 ODI में 502 विकेट लिए।


Source: Navbharat Times July 23, 2019 12:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */