Top 5 stocks for 2021: अगले साल इन 5 शेयरों को लगेंगे पंख, तगड़ा मुनाफा कमाना है तो लगा लीजिए पैसे! - News Summed Up

Top 5 stocks for 2021: अगले साल इन 5 शेयरों को लगेंगे पंख, तगड़ा मुनाफा कमाना है तो लगा लीजिए पैसे!


1- बंधन बैंक भारत के करीब 20 फीसदी मार्केट पर बंधन बैंक का कब्जा है, जो भारत की सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस कंपनी है। यह शेयर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वित्त वर्ष 2020 के अनुसार इस बैंक के पास करीब 2 करोड़ ग्राहक हैं, जिन्हें लोन का टर्नओवर करीब 76 हजार करोड़ रुपये है। अगले 5 सालों में यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग के सारे कामों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन लाने वाला है।2- बिरला कॉरपोरेशन इस कंपनी की मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में बहुत ही तगड़ी पकड़ है। भारत की सीमेंट इंडस्ट्री में करीब 4.2 फीसदी की हिस्सेदारी बिरला कॉरपोरेशन की है। कंपनी ने 2025 तक अपनी क्षमता को 25 एमटीपीए तक बढ़ाने की प्लानिंग कर ली है, जो अभी 15.6 एमटीपीए है। यानी भविष्य में इस कंपनी की शानदार ग्रोथ होगी, जिससे कंपनी का शेयर भी बढ़ेगा।3- हिंदुस्तान पेट्रोलियम एचपीसीएल का भारत में काफी बड़ा डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क है। इसके 16 हजार से भी अधिक आउटलेट हैं और विदेशों तक फैली पाइपलाइन भी हैं। कंपनी ने अगले 5 सालों में करीब 60 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई हुई है। कंपनी की क्षमता बढ़ेगी तो कंपनी की ग्रोथ होगी, जो सीधा इशारा है कि इसके शेयरों में निवेश का शानदार मौका है।4- हिंदुस्तान यूनीलीवर बहुत सारी एफएमसीजी कैटेगरी में हिंदुस्तान यूनीलीवर का दबदबा है। हाल ही में जीएसके के कंज्यूमर बिजनस का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी कर्ज मुक्त हो चुकी है और इसके बाद अच्छ-खासा कैश भी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाले 2-3 सालों में कंपनी शानदार ग्रोथ करेगी। यहां तक कहा जा रहा है कि कंपनी की कमाई लोगों की उम्मीद से भी अधिक हो सकती है।5- इंफोसिस आईटी इंडस्ट्री की इस दिग्गज कंपनी ने बड़ी डील की है, जिसकी कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू लगभग 3.15 अरब डॉलर तक है, जो अब तक की सबसे बड़ी डील है। कंपनी की वित्तीय प्रोफाइल भी शानदार है, कंपनी की बैलेंस शीट कर्ज मुक्त है और अच्छा मुनाफा कमाने के संकेत दे रही है। ऐसे में कंपनी की भी ग्रोथ होगी और कंपनी के शेयर भी आने वाले सालों में और चमकेंगे।


Source: Navbharat Times December 28, 2020 10:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */