Hindi NewsBusinessGold To Continue Glittering In 2021, Likely To Touch Rupees 63,000 Per 10 GramAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकमोडिटी आउटलुक: 2021 में भी जारी रहेगी सोने की तेजी, 63 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है कीमतनई दिल्ली 16 घंटे पहलेकॉपी लिंक2021 में भारत और चीन से सबसे ज्यादा फिजिकल सोने की मांग रहेगी। इन दोनों देशों से बीते कुछ सालों में सोने की मांग कम रही है।अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी रहेगीकम ब्याज के कारण इन्वेस्टर्स के लिए आकर्षक रही पीली धातुअनिश्चित समय के लिए सुरक्षित निवेश कहे जाने वाले सोने में 2021 में तेजी जारी रहेगी। मार्केट के जानकारों का कहना है कि नए प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने के कारण अगले साल सोने की कीमत 63 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकती हैं।2020 में 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंची कीमतकोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुई सोशल और आर्थिक अनिश्चतता के चलते 2020 में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ज्यादा मांग रही। इसी कारण इस साल अगस्त में यह पीली धातु 56,191 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2075 डॉलर या 1.52 लाख रुपए प्रति औंस रिकॉर्ड दर्ज की गई थी। एक औंस में 28.5 ग्राम होते हैं। वैश्विक मौद्रिक नीतियों की वजह से कम ब्याज दर और अभूतपूर्व लिक्विडिटी की वजह से सभी प्रमुख करेंसीज में सोने की कीमतों में अचानक तेजी आई। इससे सोना निवेशकों के लिए काफी आकर्षक रहा।2020 की शुरुआत में 39,100 रु. प्रति 10 ग्राम थी कीमतकॉमट्रेंड्ज रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज के CEO गणाशेकर थिगाराजन का कहना है कि 2020 की शुरुआत में सोने की कीमत घरेलू बाजार में 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1517 डॉलर प्रति औंस थी। कोरोना महामारी के सामने आने के बाद इसकी कीमतें मामूली गिरावट के साथ 38,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। लेकिन इसके बाद सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई और यह 56,191 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। थिगाराजन के मुताबिक, सरकार की ओर से दिए गए प्रोत्साहन पैकेज के कारण निवेशकों ने भारी मात्रा में खरीदारी की।वैक्सीन आने के बाद जारी रहेगी सोने की मांगगणाशेकर थिगाराजन का कहना है कि कोरोनावायरस वैक्सीन आने और कोविड-19 के बाद के इकोनॉमिक रिवाइवल के बावजूद 2021 में सोने की जबरदस्त मांग रहेगी। थिगाराजन के मुताबिक, नए प्रोत्साहन पैकेज के कारण डॉलर की कीमतों में गिरावट आएगी। इससे सोने की कीमतें बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा भारी-भरकम प्रोत्साहन पैकेज से महंगाई बढ़ने की उम्मीद के चलते इन्वेस्टर एक बार फिर सोने की खरीदारी के प्रति आकर्षित होंगे। इसके अलावा अमेरिकी सीनेट में कम बहुमत के कारण इलेक्टेड प्रेसीडेंट जो बाइडेन प्रशासन को रिफॉर्म्स में दिक्कत होगी। इससे भी सोने की कीमतों में तेजी रह सकती है।भारत और चीन से रहेगी फिजिकल सोने की मांगथिगाराजन का कहना है कि 2021 में भारत और चीन से सबसे ज्यादा फिजिकल सोने की मांग रहेगी। इन दोनों देशों से बीते कुछ सालों में सोने की मांग कम रही है। उनका कहना है कि इस कारण 2021 में सोने की कीमत कम से कम 60 हजार रुपए प्रति दस ग्राम या 2200 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं। HDFC सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि पीली धातु में तेजी जारी रहेगी और मजबूत रिवाइवल होगा। पटेल ने ग्लोबल इकोनॉमिक रिकवरी के चलते कॉमेक्स में गोल्ड की कीमत 2150 से 2390 डॉलर प्रति औंस और MCX में 57 से 63 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जाने की बात कही है।
Source: Dainik Bhaskar December 28, 2020 10:41 UTC