नाई ने बाल काटने के लिए लड़के के सिर पर लगाई आग और फिर...टिकटॉक पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. उसने कस्टमर के बालों को आग लगा दी और कंघी से बाल सेट करने लगा. इस वीडियो को ट्विटर पर भी पोस्ट किया गया, जहां इसको 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोगों के कमेंट्स की मानें तो ये वीडियो भारत का बताया जा रहा है. टिकटॉक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ''ये शायद भारत का ही है, पीछे देखिए गाड़ी के हॉर्न की आवाज आ रही है.''
Source: NDTV January 27, 2020 08:37 UTC