ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan)' में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी. यश राज फिल्म्स अपने मेगा एक्शन एडवेंचर ' ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ' की रीच को बढ़ाना चाहती है, और इसके लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को अब तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा. वीडियो का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि दोनों अभिनेता तमिल और तेलुगू भाषाओं में बात करके फिल्म रिलीज की घोषणा कर रहे हैं. फिल्म के कैरेक्टर्स के लुक बहुत ही अलग किस्म के हैं, और इनके हॉलीवुड के कैरेक्टर्स से इंस्पायर होने की बात भी कही जा रही है.
Source: NDTV September 26, 2018 09:56 UTC