Places to visit in Kodaikanal : कोडइकनाल में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन्स - News Summed Up

Places to visit in Kodaikanal : कोडइकनाल में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन्स


भाड़ वाले हिल स्टेशन्स से दूर अगर आप किसी हिल स्टेशन पर छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए कोडइकनाल बेस्ट प्लेस है। कोडइकनाल को प्रिंसेज ऑफ हिल्स भी कहा जाता है। यह जगह हनीमून के लिहाज से भी अच्छा ऑप्शन मानी जाती है। वैसे तो यहां और इसके आसपास घूमने के लिए काफी जगह हैं लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप डेस्टिनेशन्स के नाम जहां अगर आप नहीं गए तो कोडइकनाल घूमने का एक्सपीरियंस अधूरा रह जाएगा।यहां का मेन अट्रैक्शन कोडाई लेक है, जहां हमेशा सैलानियों की रौनक बनी रहती है। लेक की दूसरी तरफ ग्रीन वैली है। यहां से आप साइलेंट वैली का बेहद खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ आए हैं तो कोडाई लेक पर पेडल बोट का भी आनंद लिया जा सकता है। साथ ही लेक के किनारे बने पांच किलोमीटर के ट्रेक पर लॉन्ग वॉक पर भी जा सकते हैं।पलानी पहाड़ियों पर स्थित फोर्ट हैमिल्टन के पास बेरीजाम लेक भी पर्यटकों के बीच फेमस है। यह डैम के पानी से निर्मित झील है जिसका पानी पास के पेरियाकुलम नगर में सप्लाई किया जाता है। इस जगह पर जाने के लिए वन विभाग से परमिशन लेनी पड़ती है। यहां ज्यादा वाहन भी एंटर नहीं हो सकते हैं।पिलर रॉक्स व्यूपॉइंट पर आप ऐसा दिन चुनें जब मौसम खुला हुआ हो और ज्यादा गर्मी न हो। क्योंकि ज्यादा धूप के कारण चट्टानें गर्म हो जाती हैं और बारिश में यहां जाना सुरक्षित नहीं होता है। यह व्यूपॉइंट 400 फीट ऊंची तीन ग्रेनाइट की चट्टानों से बना है। यहां घूमने के दौरान बंदरों से सावधान रहें क्योंकि वह आपके पास रखे फूड आइटम्स को चुरा सकते हैं।कोडइकनाल की डॉलफिन्स नोज रॉक फेवरिट ट्रेकिंग स्पॉट में से एक है। यहां से नीचे झांकने पर आपको करीब 1,550 मीटर गहरी खाई दिखती है। हालांकि, इसे देखने के लिए काफी साहस चाहिए। वेस्टर्न घाट के बेहतरीन नजारे यहां से देखे जा सकते हैं। यहां के लिरिल फॉल्स भी घूमने के लिए बेहतरीन जगह है।ग्रीन वैली व्यू जिसे डेविल्स किचन ओवरव्यू भी कहा जाता है गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है। चट्टानों के बीच बनी इस जगह पर आप घूमने जाएं तो शूज पहनें, क्योंकि यहां फिसलने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं।


Source: Navbharat Times September 26, 2018 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */