The fastest speed of Corona now in India, cases are doubling every 17 days, if such a speed, there will be more than 10 million cases in India by September. - News Summed Up

The fastest speed of Corona now in India, cases are doubling every 17 days, if such a speed, there will be more than 10 million cases in India by September.


ब्राजील का डबलिंग रेट भारत से भी ज्यादा, यहां 16 दिन में संक्रमितों की संख्या डबल हो रही, ग्रोथ रेट के मामले में वह दूसरे नंबर परटेस्टिंग के मामले में अमेरिका सबसे आगे, 2.26 करोड़ लोगों की जांच हो चुकी है, भारत में 52 लाख लोगों की जांच हुईदैनिक भास्कर Jun 12, 2020, 02:53 AM ISTनई दिल्ली. ये बुरी खबर है, बेहद बुरी... भारत कोरोना से दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश बन गया है। अब तक इस लिस्ट में भारत छठे नंबर पर था। पिछले कुछ दिनों में अपने यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है। यही कारण है कि एक दिन के अंदर दो देश स्पेन और यूके पीछे छूट गए और भारत कोरोना संक्रमण के मामले में उनसे आगे निकल गया।बुधवार तक यूके चौथे और स्पेन पांचवें नंबर पर था। भारत से आगे अब सिर्फ तीन देश बचे हैं- अमेरिका, रूस और ब्राजील। अगर अपने यहां कोरोना मामले बढ़ने की यही रफ्तार बनी रही तो 25 से 30 अगस्त के बीच भारत दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन जाएगा।हालांकि, तब तक ब्राजील में इससे भी ज्यादा खराब हालत होगी। ब्राजील में मामले मौजूदा रफ्तार से ही आगे बढ़ते रहे तो वह 25 जुलाई तक अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा।देश में 4.30% की ग्रोथ रेट से संक्रमित बढ़ रहेकोरोना से प्रभावित टॉप-6 देशों में भारत का ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा है। यहां संक्रमितों की संख्या 4.30% की दर से बढ़ रही है। ब्राजील दूसरे नंबर पर है, जहां 4.26% की ग्रोथ रेट है। ये आंकड़े WHO यानी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के हैं। सबसे कम ग्रोथ रेट स्पेन का है। यहां संक्रमितों की संख्या 0.10% की दर से बढ़ रही है।14 अगस्त तक ब्राजील में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो सकता हैडबलिंग रेट के मामले में ब्राजील सबसे ऊपर है। यहां 16 दिनों में ही संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है। अगर इसी रफ्तार से संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो अगले 64 दिन यानी 14 अगस्त तक यहां एक करोड़ से ज्यादा संक्रमित हो जाएंगे।भारत का डबलिंग रेट 17 दिन का है। मतलब यहां संक्रमितों की संख्या 17 दिनों में दोगुनी हो रही है। अगर यही रफ्तार रही तो 102 दिन यानी 21 सितंबर तक भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो जाएगा। सबसे कम डबलिंग रेट स्पेन का है। यहां एक करोड़ का आंकड़ा छूने में 408 दिन लगेंगे।टेस्टिंग के मामले में अमेरिका सबसे आगेइंडियन मेडिकल काउंसिल फॉर रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में अब तक देश में 52,32,245 टेस्ट हो चुके हैं। इनमें 5.9% लोग संक्रमित मिले हैं। टेस्टिंग के मामले में अमेरिका हमसे चार गुना आगे है। अमेरिका में अब तक 2 करोड़ 26 लाख 90 हजार 765 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 9.23% लोग संक्रमित मिले हैं।ब्राजील में सबसे खराब स्थिति है। यहां अभी तक 12 लाख 64 हजार 780 लोगों की जांच हुई है। इनमें 74.22% यानी 7 लाख 80 हजार 765 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।यह खबरें भी पढ़ सकते हैं# कोरोना देश में LIVE / भारत दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश, एक दिन में स्पेन और ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ा# आज 365 संक्रमितों ने दम तोड़ा: दिल्ली में मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार# कोरोना दुनिया में LIVE / बीजिंग में 56 दिन के बाद संक्रमण का नया मामला सामने आया


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 16:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */