जानकारी मिल रही है कि दया बेन का किरदार करने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) की शो में वापसी हो सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि दिशा वकानी (Disha Vakani) 18 मई को शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में वापसी करेंगी. हाल ही में जानकारी आई थी कि दिशा वकानी की जगह वो किसी अन्य स्टार की तलाश कर रहे हैं लेकिन अब यह जानकारी है कि दया बेन शो में वापसी के लिए तैयार हैं. फिलहाल दिशा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के इटली से वापस आने का इंतजार कर रही हैं. इन खबरों के बीच दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के को-स्टार्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया.
Source: NDTV May 10, 2019 04:18 UTC