Taapsee Pannu का कल दोपहर को होगा 'गेम ओवर', 12 बजे रिलीज होगा फिल्‍म का टीजर - News Summed Up

Taapsee Pannu का कल दोपहर को होगा 'गेम ओवर', 12 बजे रिलीज होगा फिल्‍म का टीजर


Taapsee Pannu का कल दोपहर को होगा 'गेम ओवर', 12 बजे रिलीज होगा फिल्‍म का टीजरनई दिल्‍ली, जेएनएन। अभिनेत्री तापसी पन्‍नू की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म गेम ओवर का पहला पोस्‍टर रिलीज कर दिया गया है। इसमें फिल्‍म के टीजर को रिलीज करने के बारे में भी जानकारी दी गई है। तमिल भाषा में बनी इस फिल्‍म को अनुराग कश्‍यप ने हिंदी में भी बनाया है। यह फिल्‍म एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी।फिल्‍म सांड की आंख की शूटिंग में बिजी तापसी पन्‍नू स्‍टारर फिल्‍म गेम ओवर का पहला पोस्‍टर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्‍म के पोस्‍टर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। पोस्‍टर में टीजर रिलीज होने के बारे में भी जानकारी दी गई है।डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका पोस्‍टर रिलीज किया है। पोस्‍टर के साथ उन्‍होंने लिखा है कि केवल साहसी लोग ही इस मौत के खेल में सर्वाइव कर पाएंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा है कि फिल्‍म गेम ओवर का पहला टीजर कल दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा।सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए फिल्‍म गेम ओवर के पहले पोस्‍टर में ऊपर को उठा हुआ लहूलुहान हाथ दिख रहा है। इस हाथ को कोहनी तक कांटों वाले तार से बांधा गया है। पोस्‍टर में दिख रहा है कि हाथ में एक गेमिंग कंसोल है। हाथ से खून बहता दिख रहा है। इस पोस्‍टर को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। फैंस ने रिप्‍लाइ में लिखा है कि इस मौत के खेल को देखना का इंतजार है।Only the brave will survive this deadly game! #GameOver teaser out tomorrow at 12 PM. pic.twitter.com/RYs9bbIpR0 — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 14, 2019बता दें कि तमिल और तेलुगू भाषा में इस फिल्‍म को अश्विन सरवनन ने डायरेक्‍ट किया है। अश्विन को थ्रिलर फिल्‍में बनाने के लिए जाना जाता है। वह अब तक साउथ की दो थ्रिलर मूवीज बना चुके हैं। हिंदी दर्शकों के लिए अनुराग कश्‍यप ने फिल्‍म गेम ओवर को हिंदी में बनाया है। इसे एक साथ तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।Teaser out tomorrow... New poster of #GameOver... Stars Taapsee Pannu... Release date of all three versions - #Hindi, #Tamil and #Telugu - will be announced soon... Directed by Ashwin Saravanan. pic.twitter.com/d4am8GZgFp — taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2019लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rizwan Mohammad


Source: Dainik Jagran May 14, 2019 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */