लोकसभा चुनाव / मायावती ने कहा- मोदी की नैया डूब रही है, संघ ने भी उन्हें समर्थन देना बंद किया - News Summed Up

लोकसभा चुनाव / मायावती ने कहा- मोदी की नैया डूब रही है, संघ ने भी उन्हें समर्थन देना बंद किया


बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह चुनाव हार रहे हैं, उनकी नैया डूब रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि संघ ने भी मोदी को समर्थन देना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, "संघ का समर्थन ना मिलने से मोदी हताश हैं। इसका जीता-जागता प्रमाण है कि संघ ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। चुनाव में जनता से किए वादे और जनआकांक्षाएं पूरी नहीं होते देख स्वयंसेवक चुनाव में सक्रिय नहीं दिख रहे।"मायावती ने यह भी कहा कि भाजपा की वादाखिलाफी से संघ और जनता में नाराजगी है और हार के डर से भाजपा बौखला गई है। बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। देश को साफ छवि का प्रधानमंत्री चाहिए। मायावती ने चुनाव आयोग से रोड शो का खर्च प्रत्याशियों के खर्च में जोड़ने की भी मांग की।


Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 08:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */