Chhattisgarh: Congress leader TS Singh Deo arrives in Raipur, from Delhi. https://t.co/GBu6Zrjhiu — ANI (@ANI) 1544945097000No matter how brilliant your mind or strategy, if you’re playing a solo game, you’ll always lose out to a team. –… https://t.co/dYtyH9OukS — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 1544872321000छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए सबसे आगे चल रहे हैं भूपेश बघेलXछत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने वाली है। दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीएम के दावेदार माने जा रहे नेताओं के साथ गहन मंथन किया। इस बीच पार्टी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएल पुनिया राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं।बताया जा रहा है कि कभी भी सीएम के नाम की घोषणा की जा सकती है। इस बीच सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे टीएस सिंहदेव भी दिल्ली से रायपुर स्थित कांग्रेस कमिटी के दफ्तर पहुंच चुके हैं।सूत्रों के मुताबिक कभी भूपेश बघेल तो कभी ताम्रध्वज साहू का नाम रेस में आगे-पीछे हो रहा है। इसमें एक नाम त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव यानी टीएस सिंहदेव का भी है। सरगुजा के राज परिवार से आने वाले टीएस सिंहदेव को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भरोसेमंद लोगों में से एक माना जाता है। हालांकि, रविवार को मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल के जवाब में देव ने खुद को छत्तीसगढ़ के लिए काम करने वाला एक साथी बताकर अटकलें और तेज कर दी हैं।उन्होंने कहा, 'आप छत्तीसगढ़ के लिए काम करने वाले एक साथी से बात कर रहे हैं। दोपहर 12:30 बजे विधायक दल की बैठक है, तब सीएम का नाम घोषित हो जाएगा।' मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह ही कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में भी सीएम का नाम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। उधर, पहले दोनों राज्यों की तर्ज पर ही सीएम के नाम का ऐलान करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर चारों दावेदारों के साथ फोटो पोस्ट किया है।भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव में रेस और चरणदास महंत भी मुकाबले में हैं। बता दें कि शनिवार को इन चारों नेताओं के साथ राहुल गांधी ने मीटिंग की थी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सीएम बनने की रेस में भूपेश बघेल सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि उन्हें सिंहदेव और साहू से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।
Source: Navbharat Times December 16, 2018 05:36 UTC