TRAI New Rul for TV Channel: नए साल में TV देखना होगा सस्ता, बड़े बदलाव की तैयारी - trai planning make ncf charges cheaper in new year - News Summed Up

TRAI New Rul for TV Channel: नए साल में TV देखना होगा सस्ता, बड़े बदलाव की तैयारी - trai planning make ncf charges cheaper in new year


टीवी देखना होगा सस्ताडीटीएच और केबल टीवी यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। नए साल में टीवी देखना अभी के मुकाबले काफी सस्ता होने वाला है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( TRAI ) टेलिकॉम सेक्टर में कई बदलाव करने के बाद अब ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर में भी नए नियम लागू करने के साथ ही पुरानी चार्जेज को रिवाइज करने की तैयारी में है। इसी साल अप्रैल में ट्राई ने डीटीएच और केबल टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए नए टैरिफ नियमों को लागू किया था। हालांकि, इससे यूजर्स खुश नहीं हैं, क्योंकि पहले के मुकाबले अब टीवी देखना अब काफी महंगा हो गया है। टैरिफ महंगा होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह थी नेटवर्क कपैसिटी फी (NCF) में किए गए बदलाव।अब डीटीएच और केबल टीवी सब्सक्राइबर्स को 153 रुपये NCF देना जरूरी है। एनसीएफ इस बात पर भी निर्भर करता है कि यूजर ने कितने फ्री टू एयर चैनल को सब्सक्राइब किया है। इसके साथ ही a-la-carte (अलग से चुने हुए) चैनल भी अब पहले से महंगे हो गए हैं। ट्राई अब इन्हीं को कम करने के बारे में सोच रही है ताकि यूजर्स को केबल टीवी या डीटीएच सब्सक्रिप्शन के लिए ज्यादा पैसे न खर्च करने पड़ें।इस वक्त यूजर्स को टीवी देखने के लिए दो तरह के बिल के भुगतान करना होता है। इसमें पहला एनसीएफ चार्ज और दूसरा कॉन्टेंट चार्ज है। यूजर द्वारा दिया जाने वाला कॉन्टेंट चार्ज टीवी चैनल के ब्रॉडकास्टर के खाते में जाता है। एनसीएफ चार्ज वह चार्ज है जो चैनल दिखाने के लिए डीटीएच या केबल ऑपरेटर को दिया जाता है। इसमें 100 चैनल के लिए यूजर्स को हर महीने 153 रुपये देना ही होता है।ट्राई के नए कंस्लटेशन पेपर में लागू हुए नए टैरिफ नियम में बदलाव करने की बात कही गई है। ट्राई की कोशिश है कि अब वह यूजर्स के लिए टीवी देखना सस्ता करे। इसके लिए ट्राई ने वैरियेबल एनसीएफ लाने का प्रपोजल दिया है। वेरियबल एनसीएफ हर सर्कल के लिए अलग होगा। एनसीएफ यूजर की पसंद और उपलब्ध डेटा पर भी निर्धारित किया जाएगा।


Source: Navbharat Times December 30, 2019 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */