T20 वर्ल्डकप का फुल शिड्यूल जारी, राउंड वन में हर दिन दो मैच, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान सेआईसीसी ने T20 वर्ल्डकप मैचों का फुल शिड्यूल जारी कर दिया है। वर्ल्डकप कैलेंडर में किस दिन किस टीम का मुकाबला किससे होगा की पूरी जानकारी दी गई है। वर्ल्डकप का इनॉगरल मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच ओमान में खेला जाएगा। जबकि, भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला एक-दूसरे के साथ होगा। राउंड वन में हर दिन दो मैच खेले जाएंगे।Rizwan Noor Khanवर्ल्डकप के सभी मैचों का शिडू्य जारी-आईसीसी ने बीसीसीआई की निगरानी में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे T20 वर्ल्डकप के सभी मैचों की डेट्स, वेन्यू और टीमों की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड 17 अक्टूबर से शुरू होगा और 14 नवंबर को फाइनल मैच के साथ संपन्न होगा। वर्ल्डकप के सभी मैच यूएई और ओमान में खेले जाएंगे।17-22 तक हर दिन दो मुकाबले-T20 वर्ल्डकप 17 अक्टूबर से ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। इनॉगरल मैच ओमान में खेला जाएगा। राउंड वन में शामिल 8 टीमों के 17 से 22 अक्टूबर तक हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। राउंड वन की टॉप-2 टीमों को सुपर-12 में शामिल होने का मौका मिलेगा। जबकि, राउंड वन की बाकी टीमें बाहर हो जाएंगी।भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से-आईसीसी ने मैच शिड्यूल में चिर प्रतिद्विंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग्रुप-2 में रखा है। दोनों टीमों का पहला मैच 24 अक्टूबर को एक-दूसरे से होगा। यह रोमांचक मुकबला दुबई में खेला जाएगा। यह ग्रुप- का भी पहला मैच होगा। फैंस अभी से इस मैच को लेकर उत्साहित हैं।टीम इंडिया के मैच इन टीमों के साथ-T20 वर्ल्डकप में भारत का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। जबकि, भारत अपने तीसरे मुकाबले में 3 नवंबर को अफगानिस्तान से टकराएगा। वर्ल्डकप में भारत का चौथा मैच 5 नवंबर को राउंड वन के ग्रुप बी की विनर टीम के साथ होगा। वहीं, भारत का पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को दुबई में राउंड वन की ग्रुप एक की रनरअप टीम से होगा।ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और सउथ अफ्रीकासुपर-12 के ग्रुप-1 का पहला मैच 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आबूधाबी में खेला जाएगा। जबकि, दूसरा मैच इसी दिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा। इसके अलावा वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को आबूधाबी में और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में होगा। फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।4 ग्रुप में बांटी गईं टूर्नामेंट की 16 टीमें-T20 वर्ल्डकप में कुल 4 ग्रुप में 16 टीमों को विभाजित किया गया है। 8 टीमों में से 4 को सुपर 12 के ग्रुप 1 और 4 टीमों को ग्रुप 2 में रखा गया है। जबकि, 8 अन्य टीमों को राउंड वन के ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। राउंड वन के दोनों ग्रुप में विनर और रनरअप रहने वाली 4 टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी।राउंड वन में श्रीलंका समेत 8 को जगह-सुपर 12 में पहुंचने से पहले 8 टीमों को राउंड वन के ग्रुप ए और ग्रुप बी में रखा गया है।ग्रुप ए – श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया।ग्रुप बी – बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान।सुपर-12 में भारत समेत 8 टीमें शामिल-सुपर 12 में कुल 8 शीर्ष टीमों को दो ग्रुप 1 और 2 में बांटा गया है। राउंड वन से जीतकर आने वाली 2 विनर और 2 रनरअप भी सुपर 12 टीमों के ग्रुप में जुड़ेंगी।ग्रुप 1- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज।ग्रुप 2- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान।
Source: Dainik Jagran August 17, 2021 10:18 UTC