ATMA 2021 September Session: सितंबर सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, atmaaims.com पर करें अप्लाईATMA 2021 September Session आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स atmaaims.com पर विजिट करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि 12 सितंबर 2021 है।ATMA 2021 September Session: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने सितंबर सेशन के लिए एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (ATMA 2021) की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर, 2021 है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स, atmaaims.com पर विजिट करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।बता दें कि सितंबर में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व, उम्मीदवारों को योग्यता मानदंड की ठीक प्रकार से जांच कर लेनी चाहिए। सितंबर सेशन के लिए, एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की जानी है। होम-बेस्ड ऑनलाइन मोड में एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यानऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि : 15 अगस्त, 2021फी पेमेंट करने की अंतिम तिथि : 4 सितंबर, 2021ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 5 सितंबर, 2021आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि : 11 सितंबर, 2021एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि : 8 सितंबर, 2021परीक्षा की तिथि : 12 सितंबर, 2021परिणाम घोषित होने की तिथि : 15 सितंबर, 2021ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को AIMS की ऑफिशियल वेबसाइट, atmaaims.com पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध इम्पोर्टेन्ट डेट्स सेक्शन में क्लिक हियर टू रजिस्टर फॉर ATMA Exam लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां मांगी गई जानकारियां जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, सिटी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर फी पेमेंट के लिए प्रोसीड करें। शुल्क का भुगतान करने के बाद, आपको पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (PID) प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद, आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित गाइडलाइन्स भी जारी किए गए हैं। कैंडिडेट को आवेदन करने से पहले, इसे अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए।
Source: Dainik Jagran August 17, 2021 09:59 UTC