बेंगलुरू, जेएनएन। फूड एप (Food App) Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय द्वारा एक युवती से अभद्रता करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। डिलीवरी ब्वॉय की अभद्र हरकत से नाराज युवती ने जब कंपनी के कॉल सेंटर पर फोन कर इसकी शिकायत दर्ज कराई तो कंपनी ने उन्हें 200 रुपये के कूपन के साथ माफीनामा भेजा है।Swiggy डिलीवरी ब्वॉय द्वारा युवती से अभद्रता करने का ये मामला बेंगलुरू का है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर युवती की डिलीवरी ब्वॉय से बहस हो गई थी। इसके बाद वह अभद्रता पर उतर आया। उसने युवती को गाली दी और बदतमीजी की। युवती के विरोध के बाद भी डिलीवरी ब्वॉय की हरकतें नहीं रुकी तो उसने आपत्तिजनक हरकत करने का भी प्रयास किया।युवती ने Swiggy डिलीवरी ब्वॉय द्वारा की गई अभद्रता के बारे में अपने फेसबुक पोस्ट पर भी लिखा है। फेसबुक पोस्ट के अनुसार युवती ने गुरुवार को Swiggy App के जरिए खाना ऑर्डर किया था। कुछ देर बाद Swiggy का डिलीवरी ब्वॉय उनका ऑर्डर लेकर घर पहुंच गया।युवती संभवतः उस वक्त घर में अकेली थी। इस बात का फायदा उठाकर डिलीवरी ब्वॉय ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उसने युवती संग अश्लील हरकत करने का भी प्रयास किया। युवती के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय ने पहली बार उससे अभद्र भाषा का प्रयोग किया तो वह सही से सुन और समझ नहीं पाईं। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय ने दोबारा जब उनसे आपत्तीजनक भाषा में बात की तो उनके होश उड़ गए।पीड़ित युवती के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय की अभद्र हरकत का उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था, लिहाजा वह एकदम अवाक रह गईं। उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय के हाथ से खाने का पैकेट छीना और झट से गेट बंद कर दिया। युवती ने आगे अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उसने खाने का पैकेट तो ले लिया, लेकिन बाद में उन्हें वह खाना खाने में भी घिन आने लगी। इसके बाद उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन कर डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत की।युवती के अनुसार इसके बाद कंपनी की तरफ से उन्हें लिखित में एक माफीनामा भेजा गया। साथ ही कंपनी ने उन्हें 200 रुपये का एक फूड कूपन भी भेजा है। कंपनी ने युवती के फेसबुक पोस्ट पर इस घटना की निंदा की। साथ ही कंपनी ने युवती को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में पूरी जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।Posted By: Amit Singh
Source: Dainik Jagran April 02, 2019 06:09 UTC