Sunny deol met amit shah: गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ऐक्टर सनी देओल - sunny deol may contest from gurdaspur loksabha seat on ticket of bjp - News Summed Up

Sunny deol met amit shah: गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ऐक्टर सनी देओल - sunny deol may contest from gurdaspur loksabha seat on ticket of bjp


Xसोशल मीडिया पर एक तस्वीर के वायरल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने की अटकलों ने जोर पकड़ा है। सनी देओल और बीजेपी चीफ अमित शाह की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद यह कहा जा रहा है कि सनी देओल पंजाब की प्रतिष्ठित गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि सनी देओल की मां और फिल्म अभिनेत्री फिलहाल यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद हैं।इससे पहले सनी देओल ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।पुणे हवाई अड्डे के वीवीआईपी लाउंज में शाह और सनी की मुलाकात के बाद से ही यह माना जा रहा है कि सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हो सकते हैं, हालांकि अब तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पंजाब में बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन रूप में चुनाव लड़ रही है और अटकलें हैं कि गुरदासपुर सीट से गठबंधन की ओर से संयुक्त रूप से सनी देओल को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। सनी देओल की मां हेमा मालिनी के अलावा उनके पिता धर्मेंद्र भी साल 2004 में राजस्थान की बीकानेर सीट से सांसद रह चुके हैं।गौरतलब है कि गुरदासपुर लोकसभा सीट पर दो दशकों तक भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और पूर्व में ऐक्टर विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। विनोद खन्ना ने 1998, 1999, 2004 और 2014 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ को यहां रेकॉर्ड मतों से जीत मिली थी।


Source: Navbharat Times April 20, 2019 17:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */