एसबीआई ने कहा कि को अपने सातवें अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 7.23 फीसदी के कूपन रेट पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए है. NTPCसार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड के रूप में 2424 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. एनटीपीसी ने कहा कि कंपनी ने 18 नवंबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2424 करोड़ रुपये का पहला इंटरिम डिविडेंड दिया, जो कंपनी के पेड इक्विटी कैपिटल का 25 फीसदी है. कंपनी का शेयर अपने 1,503 रुपये के निर्गम मूल्य से 70 फीसदी के उछाल के साथ 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ था. ITIकंपनी को उत्तराखंड में माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और निगरानी प्रणाली के लिए उत्तराखंड सरकार के भूविज्ञान और खनन निदेशालय से 95 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला.
Source: NDTV November 19, 2024 11:37 UTC