Hindi NewsNationalBreaking News Live Updates; Javed Akhtar RSS Case | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: गुजरात के कच्छ में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, कोई हताहत नहीं1 दिन पहलेकॉपी लिंकगुजरात के कच्छ जिले में सोमवार रात 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप केंद्र के मुताबिक, भूकंप 8.18 बजे आया था। इसका केंद्र कच्छ में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, किसी तरह से जान-माल की हानि नहीं हुई है।आज की अन्य बड़ी खबरें...महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख पर हमला, सिर में चोट आईमहाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख पर सोमवार रात नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ। यहां से देशमुख के बेटे सलिल चुनाव लड़ रहे हैं। देशमुख पर उस वक्त हमला हुआ जब वे नरखेड से चुनावी सभा से काटोल सिटी लौट रहे थे। अनिल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके सिर से खून बहता दिख रहा है। वे तौलिए से अपने सिर को बांधे हुए हैं।तेलंगाना के रंगारेड्डी में मंदिर की सफाई के दौरान ब्लास्ट, पुजारी गंभीर घायलतेलंगाना के रंगारेड्डी में एक मंदिर के पास सोमवार को ब्लास्ट हुआ। घटना उस समय हुई जब मंदिर का पुजारी मंदिर परिसर की सफाई कर रहा था। विस्फोट में मंदिर का पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ओडिशा के संबलपुर में तीन हाथियों की करंट लगने से मौतओडिशा के संबलपुर जिले के नकटीदेउल इलाके में सोमवार को तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई। इनमें एक छोटा हाथी भी शामिल है। रायराखोल डिवीजन DFO अरविंद मोहंती ने कहा कि ऐसा लगता है कि शिकारियों के जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए बिछाए बिजली के तार के संपर्क में आने से हाथियों की मौत हुई है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 2 गुटों में झड़प, 15 गिरफ्तार, धारा 163 लागू, इंटरनेट भी बंदपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रविवार देर रात को 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने इलाके में इंटरनेट पर बैन लगा दिया। साथ ही 15 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि कार्तिक पूजा पंडाल के पास लगे एक डिजिटल बोर्ड पर आपत्तिजनक मैसेज के कारण दो गुटों में झड़प हुई। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज चल रहा है। सोमवार सुबह स्थिति काबू में आ गई। हालांकि, कुछ इलाकों में BNS की धारा 163 लगाई गई है।जावेद अख्तर के खिलाफ दर्ज केस रद्द, RSS की तुलना तालिबान से की थी, RSS से जुड़े वकील ने शिकायत वापस लीRSS की तुलना तालिबान से करने के बयान को लेकर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर पर दर्ज केस रद्द हो गया है। शिकायतकर्ता और RSS से जुड़े वकील संतोष दुबे ने मामला वापस ले लिया है। दरअसल, 2021 में जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि RSS तालिबान की तरह है। इसके बाद अक्टूबर 2021 में दुबे ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। दुबे ने सोमवार को अदालत को बताया कि मामला अब मध्यस्थता में सुलझ गया है।बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर; 2024 की चारधाम यात्रा संपन्नचमोली जिले में स्थित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर की रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया। श्री बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार परिसर में गढ़वाल स्काउट बैंड की धुनों के बीच मंदिर के पट बंद हुए। इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा भी संपन्न हो गई है।इससे पहले गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो गए थे। पवित्र गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गए थे। वहीं, द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे।उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इजराइल का हमला, 30 से ज्यादा की मौतउत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार की सुबह हुए एक इजराइली हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए। बेत लाहिया में कमल अदवान अस्पताल के होसम अबू सफिया के मुताबिक इस हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, और कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है। रविवार की सुबह इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने बेत लाहिया में आतंकवादी ठिकानों पर कई हमले किए।इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में फिर से आक्रामक रुख अपनाया है, उसका कहना है कि हमास के आतंकवादी वहां फिर से इकट्ठा हो गए हैं।बाबा सिद्दीकी मर्डर केस- मुंबई कोर्ट ने दो और आरोपी 21 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजेराकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के दो और आरोपियों को रविवार को मुंबई की किला कोर्ट (एस्प्लेनेड कोर्ट) ने 21 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। सलमान वोहरा पर हत्या के लिए धन मुहैया कराने का आरोप है, जबकि आकाशदीप सिंह एक और आरोपी है। इससे पहले 12 नवंबर को मुंबई की किला कोर्ट ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और शूटर शिव कुमार समेत चार अन्य आरोपियों को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
Source: Dainik Bhaskar November 19, 2024 11:29 UTC