Stocks News: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर 5% तक उछले, NHAI से मिला ₹670 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट - News Summed Up

Stocks News: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर 5% तक उछले, NHAI से मिला ₹670 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट


GPT Infraprojects Shares: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर मंगलवार 23 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि उसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 670 करोड़ रुपये का रोड प्रोजेक्ट मिला है। इस नए ऑर्डर से कंपनी की हाईवे सेगमेंट की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है।GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह ऑर्डर उसे और ISCPPL के कंसोर्टियम को मिला है। बोली GPT-ISCPPL (Consortium) के नाम से जमा की गई थी। प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान के जोधपुर शहर में महामंदिर से अखालिया चौराहा तक चार लेन का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर होगा कामहाल में मिला था मुंबई का बडा प्रोजेक्टइससे कुछ दिन पहले 18 दिसंबर को कोलकाता स्थित इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने एक और बड़ा ऑर्डर हासिल किया था। यह ऑर्डर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई यानी MCGM से मिला था, जिसकी कुल वैल्यू 1,804.48 करोड रुपये है।LBS मार्ग पर बनेगा नया फ्लाईओवरमुंबई का यह प्रोजेक्ट एलबीएस मार्ग पर फ्लाईओवर के निर्माण से जुडा है। यह फ्लाईओवर कुर्ला (एल वार्ड) में स्थित कल्पना टॉकीज से घाटकोपर वेस्ट (एन वार्ड) में पांखे शाह दरगाह तक बनेगा। यह इलाका मुंबई के पूर्वी उपनगरों में आता है और ट्रैफिक के लिहाज से काफी अहम माना जाता है।36 महीनों में पूरा होगा कामयह कॉन्ट्रैक्ट मानसून की अवधि को छोडकर 36 महीनों में पूरा किया जाना है। यह प्रोजेक्ट जॉइंट वेंचर स्ट्रक्चर के तहत दिया गया है, जिसमें GPT Infraprojects की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है। इस हिसाब से कंपनी के हिस्से का काम करीब 469.16 करोड रुपये का होगा।शेयर का हालGPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर मंगलवार 23 दिसंबर को कारोबार के दौरान करीब 5 प्रतिशत तक उछलकर 116.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि इसके बावजूद पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक करीब 21 फीसदी तक टूट चुका है।


Source: NDTV December 23, 2025 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */