Stock Market: शेयर बाजार को तेजी दे सकते हैं इन 5 कंपनियों के शेयर, निवेश से कर सकते हैं अच्छी कमाई - these 5 shares could give support to stock market - News Summed Up

Stock Market: शेयर बाजार को तेजी दे सकते हैं इन 5 कंपनियों के शेयर, निवेश से कर सकते हैं अच्छी कमाई - these 5 shares could give support to stock market


बीते 20 सितंबर को कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान के बाद निफ्टी में जो तेजी आई है, उसमें से आधे में पांच हेवीवेट स्टॉक्स का बड़ा योगदान रहा है। कंपनियों पर टैक्स का बोझ घटाने के ऐलान के बाद से बेंचमार्क इंडेक्स 11 प्रतिशत चढ़ा है। इस तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, हाउजिंग डिवेलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (HDFC), ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और ITC ने सबसे अधिक योगदान दिया है। हम यहां बता रहे हैं कि आने वाले वक्त में इन शेयरों का प्रदर्शन कैसा रह सकता है:CMP: ₹1,427.8 2020 सितंबर के बाद बदलाव: 21.1%मुकेश अंबानी की कंपनी में कई वजहों से निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। तेल से लेकर टेलिकॉम सेक्टर में दखल रखने वाली कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11,262 करोड़ रुपये हो गया। ऐनालिस्टों का मानना है कि कंपनी ने टावर, फाइबर एसेट्स, ऑयल व केमिकल बिजनस में स्टेक बेचने की योजना बनाई है, जिससे कंपनी कर्जमुक्त हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म IIFL में मार्केट्स के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव भसीन ने कहा, ‘अगर निफ्टी 13 हजार तक पहुंचता है तो उसमें रिलायंस की बड़ी भूमिका होगी।’ हाल में यह 9 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप तक पहुंचने वाली देश की पहली कंपनी बनी है। पिछले साल 8 लाख करोड़ के मार्केट कैप तक पहुंचने वाली रिलायंस पहली देसी कंपनी बनी थी।CMP: ₹733.620 सितंबर के बाद बदलाव: 14.94%निवेशक स्टॉक पर पॉजिटिव बने हुए हैं, क्योंकि इसका ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत है। CIMB सिक्योरिटीज ने एक नोट में लिखा है, ‘बैंक का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कुल मिलाकर मजबूत बना हुआ है। बैंक की लोन ग्रोथ तेज है। नेट इंट्रेस्ट मार्जिन मजबूत बना हुआ है। इसी वजह से एसेट क्वॉलिटी भी खराब नहीं हुई है। एक्सिस बैंक फंड जुटाने का काम पूरा कर चुका है। इसका टियर वन रेशियो 15.03 प्रतिशत के साथ काफी मजबूत है।’ ब्रोकरेज हाउस ने एक्सिस बैंक को 950 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल के डेरिवेटिव ऐनालिस्ट चंदन टापरिया ने बताया कि एक महीने में एक्सिस बैंक का शेयर 765 रुपये तक जा सकता है और इसके लिए 695 रुपये पर सपोर्ट है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एक्सिस बैंक की तुलना में ICICI बैंक उन्हें अधिक पसंद है।CMP: ₹2,234.920 सितंबर के बाद बदलाव: 13.2%देश की सबसे बड़ी होम लोन कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ और एसेट क्वॉलिटी अच्छी बनी हुई है। इसलिए निवेशक इस पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एक हालिया नोट में लिखा है, ‘HDFC का सितंबर तिमाही में परफॉर्मेंस अच्छा रहा। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। HDFC का फंडिंग प्रोफाइल बेहतर हो रहा है, लेकिन सितंबर क्वॉर्टर में बिल्डरों को दिए गए लोन में एसेट क्वॉलिटी को लेकर इसे कुछ दबाव का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसकी पहले से ही उम्मीद की जा रही थी।’ नोमुरा ने HDFC के स्टॉक की रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड करके बाय कर दी है और इसका टारगेट प्राइस भी 2,550 रुपये से बढ़ाकर 2,300 रुपये कर दिया है।CMP: ₹259.320 सितंबर के बाद बदलाव: 9.5%ITC को कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का बड़ा फायदा हुआ है। मार्केट ऐनालिस्टों का कहना है कि 20 सितंबर के बाद से भारतीय बाजार में विदेशी निवेश बढ़ा है और इसमें से अच्छा-खासा पैसा ITC में लगा है। ब्रोकरेज फर्म इडलवाइज में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अबनीश रॉय ने बताया, ‘हाल में सिगरेट पर टैक्स में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। हमारा मानना है कि आगे चलकर ITC की ग्रोथ 10 प्रतिशत CAGR (चक्रवृद्धि दर) रह सकती है। हालांकि, अगले छह महीनों में हमें टैक्स के मोर्चे पर होने वाले बदलाव पर नजर रखनी होगी। अगर इसमें 10 प्रतिशत से कम या कोई बढ़ोतरी नहीं होती है तो यह ITC के लिए खुशखबरी होगी।’CMP: ₹496.920 सितंबर के बाद बदलाव: 28.5%बैंक की एसेट क्वॉलिटी पर दबाव कम हो रहा है और इंडस्ट्री में प्रोविजन कवरेज रेशियो के लिहाज से भी यह सबसे अच्छे बैंकों में से एक है। प्रभुदास लीलाधर के एनालिस्ट प्रितेश बुंब ने बताया, ‘अगर दिवालिया अदालत में चल रहे कुछ मामलों का निपटारा होता है तो उससे ICICI बैंक को फायदा होगा। बैंक की लोन ग्रोथ नियमित रूप से बढ़ रही है। इससे बड़े आराम से 12-15 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिल सकता है।’ उन्होंने स्टॉक को 541 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है। सितंबर तिमाही में ICICI बैंक के मुनाफे में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। एनालिस्टों का कहना है कि MSCI ने इंडिया इंडेक्स में ICICI का वेटेज बढ़ा दिया है। इसलिए आगे चलकर इसके शेयर में और तेजी आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल के चंदन टापरिया ने ICICI बैंक के लिए 525 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट तय किया है।


Source: Navbharat Times November 18, 2019 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */