Sonam Kapoor Revealed Workout And Diet Plan Of Cannes Film Festival 2019 - News Summed Up

Sonam Kapoor Revealed Workout And Diet Plan Of Cannes Film Festival 2019


Cannes Film Festival 2019: Sonam Kapoor की ट्रेनर ने खोला राज़, कांस के लिए की ये खास तैयारीनई दिल्‍ली, जेएनएन। Cannes Film Festival 2019: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने कांस फिल्‍म फेस्टिवल के लिए स्‍पेशल वर्कआउट किया है। सोनम कपूर कांस में भारतीय सिनेमा को रिप्रेजेंट करने वाली हैं। वह इस सप्‍ताह के रविवार या फिर सोमवार को रेड कार्पेट पर खूबसूरती का जलवा दिखाएंगी।फ्रांस के पेरिस शहर में आज यानी मंगलवार से शुरू हो चुके कांस फिल्‍म फेस्टिवल में दुनिया भर के सिनेमा प्रेमी और नामचीन हस्तियों का जमघट लग चुका है। करीब 11 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय सितारों को भी इन्‍वाइट किया गया है। भारत से सोनम कपूर, कंगना रनौत समेत कई अभिनेत्रियां भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्‍व करने जा रही हैं।सोनम कपूर ने कांस फेस्टिवल के लिए खास तैयारियां की हैं। खबरों के मुताबिक सोनम कपूर एक सप्‍ताह में कांस में परफार्म कर सकती हैं। माना जा रहा है कि सोनम कपूर इस सप्‍ताह के रविवार या फिर नेक्‍स्‍ट सोमवार को रेड कार्पेट पर परफार्म कर सकती हैं। सोनम कपूर की न्‍यूट्रीशियन और ट्रेनर राधिक कारले के हवाले से कहा गया है कि रेड कार्पेट पर परफार्म करने के लिए वह काफी पहले से वर्कआउट कर रही हैं।राधिक ने बताया है कि सोनम कपूर ने कांस के लिए खानपान में भी बदलाव किया है ताकि वह और खूबसूरत दिख सकें। राधिका ने बताया है कि रेड कारपेट के लिए लंबे और भारी बैकलेस गाउन पहनने की खातिर उन्‍होंने काफी मेहनत की है। सोनम कपूर को इसके लिए सुबह और शाम को वर्कआउट कराया जाता रहा है। बता दें कि राधिका कारले सोनम कपूर के साथ पिछले आठ सालों से काम कर रही हैं। राधिका सोनम कपूर की डाइट और वर्कआउट प्‍लान करती हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rizwan Mohammad


Source: Dainik Jagran May 14, 2019 06:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */