Student Of The Year 2 Box Office: मंडे टेस्ट में ऐसा रहा स्टूडेंट्स का हाल, हुई इतनी कमाई - News Summed Up

Student Of The Year 2 Box Office: मंडे टेस्ट में ऐसा रहा स्टूडेंट्स का हाल, हुई इतनी कमाई


मुंबई। Student Of The Year 2 Box Office ओपनिंग वीकेंड में ठीकठाक प्रदर्शन करने के बाद करण जौहर की फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' पहले सोमवार को औंधे मुंह गिरी। फ़िल्म के कलेक्शंस में उल्लेखनीय गिरावट आयी है, जो इसके भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है।ओपनिंग वीकेंड के बाद किसी फ़िल्म का असली टेस्ट सोमवार से शुरू होता है। वर्किंग वीक में आम तौर पर फ़िल्मों की कमाई में गिरावट आती है, मगर Student Of The Year 2 के कलेक्शंस रविवार के मुक़ाबले लगभग 54 फ़ीसदी तक गिरे हैं, जो चिंता की बात है। पहले सोमवार को फ़िल्म ने 5.52 करोड़ की कमाई की है। अब 4 दिनों में Student Of The Year 2 का कलेक्शन 44.35 करोड़ हो गया है। ट्रेड जानकारों के अनुसार, फ़िल्म मल्टीप्लेक्सेज़ में बेहतर कारोबार कर रही है। SOTY 2 के पास अपने कलेक्शंस बढ़ाने के लिए बस यही हफ़्ता है, क्योंकि इसके बाद शुक्रवार को अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी 'दे दे प्यार दे' रिलीज़ हो रही है, जो स्टूडेंट्स को कड़ी टक्कर देगी। वैसे SOTY 2 के लिए यह चुनौती गुरुवार शाम से ही शुरू हो जाएगी, जब चुनिंदा सिनेमाघरों में 'दे दे प्यार दे' के पेड प्रीव्यूज़ रखे जाएंगे।SOTY 2 शुक्रवार (10 मई) को रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने ₹12.06 करोड़ की ओपनिंग ली। शनिवार को फ़िल्म ने थोड़ा सा उछाल लेते हुए ₹14.02 करोड़ का कलेक्शन किया और रविवार को फ़िल्म के कलेक्शन ₹12.75 करोड़ ही रहे। इस तरह ओपनिंग वीकेंड में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 ने ₹38.83 करोड़ जमा कर लिये थे। हालांकि फ़िल्म 2019 के टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड्स में जगह बनाने से चूक गयी।'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है, जबकि टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय ने फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाये हैं। चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया है, जबकि दूसरी फीमेल लीड तारा की भी यह पहली फ़िल्म है। हालांकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से तारा का कनेक्शन बहुत पुराना है।तारा प्रशिक्षित सिंगर और बैले डांसर हैं और डिज़्नी के शो द सुइट लाइफ़ ऑफ़ करन एंड कबीर में काम कर चुकी हैं। तारा दुनियाभर में सिंगिंग कॉन्सर्ट्स भी करती रही हैं। रिएलिटी शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में तारा भाग ले चुकी हैं। बहरहाल, समीक्षकों के पैमाने पर मिलीजुली प्रतिक्रिया हासिल करने वाली स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 दर्शकों के इम्तेहान में पहले दिन पास हो गयी है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Manoj Vashisth


Source: Dainik Jagran May 14, 2019 06:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */