इस चूल्हे को लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि, इस चूल्हे को रसोई घर में रखकर उपयोग में लाया जा सकता है. बता दें कि बुधवार को हरदीप पुरी ने अपने आधिकारिक आवास पर इस सौर चूल्हे को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें इस चूल्हे पर बने खाने को परोसा गया. इस चूल्हे के नाम को लेकर आईओसी के निदेशक (आरएंडडी) एस एस वी रामकुमार ने कहा कि इस बेहतरीन चूल्हे को सूर्य नूतन का नाम दिया गया है. सौर चूल्हे की कीमत (Solar Stove Price)सूर्य नूतन को फिलहाल के लिए आरंभिक मॉडल के तौर पर पेश किया गया है. कंपनी के मुताबिक सूर्य नूतन (सौर चूल्हे) की कीमत (Solar Stove Price) 18 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक हो सकती है.
Source: Dainik Jagran June 25, 2022 19:36 UTC