जयपुर में दोस्त की हत्या का लाइव VIDEO: चाय बनाने और बर्तन धोने की बात पर हुआ झगड़ा, लात-घूंसों से पीटा - News Summed Up

जयपुर में दोस्त की हत्या का लाइव VIDEO: चाय बनाने और बर्तन धोने की बात पर हुआ झगड़ा, लात-घूंसों से पीटा


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurJaipur Murder CCTV Live Footage; Man Beaten To Death By His Friend Over Disputeजयपुर में दोस्त की हत्या का लाइव VIDEO: चाय बनाने और बर्तन धोने की बात पर हुआ झगड़ा, लात-घूंसों से पीटाचाय बनाने और बर्तन धोने की बात को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की लात-घूंसे मारकर हत्या कर दी। मारपीट की पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। मामला जयपुर के विश्वकर्मा इलाके का 23 जून का है। शनिवार काे इसका VIDEO सामने आया है।SHO रमेश सैनी ने बताया कि मृतक मोहन तंवर उर्फ मोनू (22) गांव मानपुरा माचेड़ी चंदवाजी का रहने वाला था। वह पिछले 4 साल से विश्वकर्मा इलाके में श्याम कॉलोनी में श्रीश्याम ट्रेडर्स नाम की गैस बर्नर फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री में मोरीजा सामोद निवासी लखन कुमार सैनी (20) भी वर्कर है।गुरुवार को दोनों दोस्त मोहन और लखन फैक्ट्री में काम कर रहे थे। शाम करीब 6 बजे दोनों दोस्तों में चाय बनाने और बर्तन धोने की बात को लेकर गली-गलौज हो गई। कहासुनी के बाद दोनों एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे।कनपटी पर ताबड़तोड़ मुक्कों के वार से मोहन तंवर उर्फ मोनू की मौत हो गई।3-4 मुक्के मारने के बाद नहीं उठाझगड़े के दौरान लखन ने मोहन को जमीन पर पटक लिया। लात-घूंसों से मारपीट करने के दौरान फैक्ट्री में मौजूद मोहन के भाई कालूराम ने बीच-बचाव भी किया। लखन के मोहन की कनपटी पर ताबड़तोड़ मुक्के मारने से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा। फैक्ट्री में मौजूद वर्कर्स ने गंभीर हालत में मोहन को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।हत्या के बाद भागने की फिराक में फैक्ट्री से निकले आरोपी लखन कुमार सैनी को गिरफ्तार किया।अस्पताल से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। झगड़े में एक दोस्त के दूसरे दोस्त की हत्या का मामला दर्ज किया गया। फैक्ट्री में लगे CCTV में झगड़े से लेकर मर्डर तक कैद हो गया। पुलिस ने हत्या के बाद भागने की फिराक में फैक्ट्री से निकले आरोपी लखन कुमार सैनी को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया।


Source: Dainik Bhaskar June 25, 2022 18:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */