Singapore to Delhi Oxygen Carrying Cost: जानिए सिंगापुर से दिल्ली ऑक्सीजन लाने में आता है क्या खर्चा और लगता है कितना टाइम! - News Summed Up

Singapore to Delhi Oxygen Carrying Cost: जानिए सिंगापुर से दिल्ली ऑक्सीजन लाने में आता है क्या खर्चा और लगता है कितना टाइम!


हवाई रास्ते लाएं ऑक्सीजन तो कितना खर्च आएगा? अगर ऑक्सीजन की मांग तो तुरंत पूरा करना है तो सबसे फास्ट तरीका है कि हवाई मार्ग के जरिए ऑक्सीजन का आयात किया जाए। ऐसे में अगर सिंगापुर से दिल्ली तक हवाई रास्ते से ऑक्सीजन लाई जाती है तो प्रति किलो के हिसाब से आपको 4.5 से 5 डॉलर यानी करीब 350 रुपये प्रति किलो के करीब चुकाने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, ये कीमत तो सिर्फ ऑक्सीजन की है। ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए खास क्रायोजेनिक टैंकर इस्तेमाल होते हैं, उनका खर्च अलग होगा। हालांकि, अच्छी बात ये है कि हवाई मार्ग से महज 5 घंटे में ही ऑक्सीजन भारत पहुंच जाएगी।समुद्र के रास्ते से ऑक्सीजन लाना पड़ता है सस्ता अगर समुद्र के रास्ते से ऑक्सीजन लाई जाती है तो आपको प्रति किलो के हिसाब से महज 4.5-5 रुपये ही चुकाने होंगे। यानी समुद्री रास्ते से आक्सीजन बहुत ही सस्ती मिलेगी। हालांकि, इसमें वक्त बहुत अधिक लगेगा और ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले क्रायोजेनिक टैंक का खर्च अलग से उठाना पड़ेगा। समुद्री रास्ते से ऑक्सीजन लाने में करीब 15 दिन तो पानी में गुजर जाएंगे। वहीं सिंगापुर में गैस को समुद्र तक ले जाने में 3 दिन और भारत पहुंचने के बाद गुजरात से उसे दिल्ली लाने में 10 दिन तक लग सकते हैं। अगर इसके लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी चला दी जाए तो भी गुजरात से दिल्ली ऑक्सीजन गैस लाने में करीब 3 दिन लगेंगे। यानी देखा जाए तो इस तरीके से ऑक्सीजन भारत लाने में करीब 25-30 दिन लगेंगे। वहीं समुद्र से तमाम शहरों तक इसके ट्रांसपोर्टेशन में भी अतिरिक्त खर्च होगा।अभी भारत में क्या है ऑक्सीजन की कीमत? अगर बात भारत की करें तो यहां पर ऑक्सीजन की कीमत करीब 15 रुपये के आस-पास रहती है। अस्पतालों में गैस के जो सिलेंडर इस्तेमाल होते हैं, वह 6000-8000 रुपये के पड़ते हैं। यहां ध्यान रखने की बात है कि औसतन एक शख्स आराम करने के दौरान प्रति मिनट 7-8 लीटर ऑक्सीजन इस्तेमाल करता है। यानी एक दिन में वह करीब 11 हजार लीटर ऑक्सीजन इस्तेमाल करता है।


Source: Navbharat Times April 26, 2021 12:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */