Covid-19 Outbreak: आर अश्विन समेत 4 प्लेयर्स आईपीएल नहीं खेलेंगे, पैट कमिंस ने ऑक्सीजन के लिए लाखों रुपये दिएRizwan Noor Khanआईपीएल 2021 में अब तक कुल 20 मैच हो चुके हैं। अब तक कई क्रिकेटर्स और स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के चलते आर अश्विन समेत 4 प्लेयर्स ने आईपीएल खेलने से अपना नाम वापस ले लिया है। ये प्लेयर्स आईपीएल खेलते नहीं दिखेगे। 3 प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया के हैं। उधर, केकेआर के लिए आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन खरीदने की खातिर लाखों रुपये डोनेट किए हैं।कोरोना की वजह से अश्विन नहीं खेलेंगेदिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कोरोना के चलते अश्विन टीम के साथ नहीं होंगे। अश्विन के परिवार में कोरोना संक्रमित होने की वजह से वह सपोर्ट के लिए घर वापस लौट रहे हैं। हालात ठीक होने पर बाद में अश्विन टीम के साथ जुड़ भी सकते हैं।Extending our full support to you in these difficult times, @ashwinravi99 🤝🏽 Sending you and your family all the strength and prayers from all of us at Delhi Capitals 💙 https://t.co/JoqzDGFVdB — Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks😷) (@DelhiCapitals) April 25, 20213 ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने नाम वापस लियाऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा, केन रिचर्डसन और एंड्यू टाय ने भी नाम वापस ले लिया है। ये तीनों खिलाड़ी इस सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे। एडम जंपा और केन रिचर्डसन आरसीबी के लिए खेलते हैं। जंपा ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है जबकि रिचर्डसन एक मैच खेल चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा एंड्यू टाय भी इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं।5 प्लेयर्स हो चुके कोरोना पॉजिटिवकोरोना महामारी के चलते आईपीएल में सख्त नियमों का पालन किया जा रहा है। अब तक 5 प्लेयर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स एनरिच नोर्किया और आरसीबी के डैनियल सैम्स की इसी महीने रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब से दोनों प्लेयर मेडिकल निगरानी में हैं। वहीं, दिल्ली केपिटल्स के अक्षर पटेल और केकेआर के नितीश राणा और आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल रिकवर हो चुके हैं।पैट कमिंस ने 50 हजार डॉलर दिएऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में फैली महामारी से लोगों को बचाने के लिए 50 हजार डालर यानी करीब 37 लाख रुपये की मदद की है। पैट कमिंस ने पीएम केयर फंड में रकम दान करते हुए मरीजों के लिए ऑक्सीजन टैंक की व्यवस्था करने की अपील की है। पैट कमिंस केकेआर के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपने साथी क्रिकेटर्स से भी मदद के लिए आगे आने की गुजारिश की है।IPL 2021: Cummins donates $50,000 to PM Cares Fund for purchase of oxygen supplies for Indian hospitals Read @ANI Story | https://t.co/NKycRYuYr7 pic.twitter.com/Cd1pWVk3tM — ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2021ये भी पढ़ें : IPL Tally: बाउंड्री जड़ने में सबसे आगे DC का बल्लेबाजIPL : रैना, धोनी, कोहली और गिलक्रिस्ट के नाम खास रिकॉर्ड3 महीने में 15 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, सचिन भी शामिलआईपीएल में कब कौन सा मैच किसके साथ होगा, देखें फुल शिड्यूल
Source: Dainik Jagran April 26, 2021 12:00 UTC