आलम तो यह है कि इस फिल्म ने दो हफ्ते के भीतर 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. बीते दो हफ्ते के भीतर कोई भी 'सिंबा' (Simmba) के टक्कर की फिल्म रिलीज नहीं हुई और इसी का फायदा उन्हें मिला है. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2019बता दें, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की 'सिम्बा' को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म को देखने का क्रेज कम ही नहीं हो रहा है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक दूसरे हफ्ते की कमाई...शुक्रवार 2.02 करोड़ रु., शनिवार 13.32 करोड़ रु., रविवार 17.49 करोड़ रु., सोमवार 6.16 करोड़ रु. पिछले दिनों की कमाई को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म मंगलवार को करीब 4 करोड़ रुपए कमाकर 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लिया.
Source: NDTV January 09, 2019 02:37 UTC