gurgaon News: pre-board examinations 28 - प्री-बोर्ड परीक्षाएं 28 से - News Summed Up

gurgaon News: pre-board examinations 28 - प्री-बोर्ड परीक्षाएं 28 से


हरियाणा बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल, 9वीं और 11वीं के असेसमेंट टेस्ट भी होंगेएनबीटी न्यूज, गुड़गांवशिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। परीक्षाएं 28 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। 15 जनवरी तक स्कूल में सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं और छुट्टियां खत्म होते ही स्कूलों में स्टूडेंट असेसमेंट परीक्षाएं भी शुरू होंगी। छात्रों को तैयारी करने में काफी कम समय मिल सकेगा। इसके साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 9वीं व 11वीं का स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट (एसएटी) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 9वीं के टेस्ट 28 जनवरी से 30 जनवरी तक 11वीं टेस्ट के 28 जनवरी से 1 फरवरी तक लिया जाएगा।प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल28 जनवरी - 10वीं साइंस, 12वीं इतिहास, फिजिक्स, अकाउंटेंसी29 जनवरी - संस्कृत, एनएसक्यूएफ, पंजाबी30 जनवरी- 10वीं व 12वीं अंग्रेजी31 जनवरी- 10वीं संस्कृत, एनएसक्यूएफ, पंजाबी विषय, 12वीं फाइन आर्ट, म्यूजिक, एग्रीकल्चर1 फरवरी- 10वीं हिंदी व 12वीं सोशलॉजी, बिजनेस स्टडीज, कैमेस्ट्री2 फरवरी -12वीं होम साइंस4 फरवरी- 10वीं सोशल साइंस व 12वीं गणित5 फरवरी-10वीं में गणित व 12वीं इक्नॉमिक्स6 फरवरी- 12वीं में पॉलिटिकल साइंस, बायोलॉजी, पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन,7 फरवरी-12वीं हिंदी8 फरवरी- 12वीं कंप्यूटर साइंस, जियोग्राफी, अंग्रेजी व हिंदी, इलेक्ट्रोनिक्स


Source: Navbharat Times January 09, 2019 02:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */