Shoaib Akhtar: ऑकलैंड में भारत की जीत पर बोले शोएब अख्तर, टीम इंडिया बेरहम बनती जा रही है - shoaib akhtar says in youtube video after auckland 2nd t20 win indian team in becoming ruthless - News Summed Up

Shoaib Akhtar: ऑकलैंड में भारत की जीत पर बोले शोएब अख्तर, टीम इंडिया बेरहम बनती जा रही है - shoaib akhtar says in youtube video after auckland 2nd t20 win indian team in becoming ruthless


शोएब अख्तरहाइलाइट्स भारत ने न्यू जीलैंड को शुरुआती दोनों टी20 मैचों में हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़तअख्तर बोले, न्यू जीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में एकतरफा मात से भारत ने साबित कियापूर्व पाकिस्तानी पेसर बोले, न्यू जीलैंड के ओपनर कोलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल को लंबा चलना होगाअख्तर ने विडियो में कहा, आजकल टीमें लड़ने की क्षमता नहीं दिखा रही हैंIND vs NZ: ऑकलैंड में फिर जीता भारत, सीरीज में 2-0 की बढ़तपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम धीरे-धीरे बेरहम बनती जा रही है और इस बात को उन्होंने एक बार फिर न्यू जीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में एकतरफा मात देकर साबित किया। भारत ने ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में मेजबान न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हराया और इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली।पूर्व पाकिस्तानी पेसर अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत बेरहम टीम बनती जा रही है, इसका सबूत न्यू जीलैंड को दूसरे टी20 मैच में दी गई हार से मिलता है। अगर आप (न्यू जीलैंड) इतने कम स्कोर पर आउट हो जाओगे तो आप भारत जैसी टीम के साथ कैसे प्रतिस्पर्धा करोगे जिसका बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत है।’अख्तर ने कहा, ‘मैंने पहले ही बताया था कि कोलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल को लंबा चलना होगा (क्रीज पर देर तक टिकना होगा) नहीं तो भारतीय टीम को रोकना मुश्किल हो जाएगा।’44 वर्षीय अख्तर ने साथ ही कहा कि क्रिकेट में धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है क्योंकि टीमें लड़ने की क्षमता नहीं दिखा रही हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इस समय भारत का पूरी दुनिया में दबदबा है, लेकिन दूसरी टीमों को क्या हो गया? जब ऑस्ट्रेलिया का विश्व क्रिकेट पर दबदबा था तो कम से कम भारत और पाकिस्तान तो उसे चुनौती देते थे। हम जो न्यू जीलैंड में देख रहे हैं उसमें तो मेजबान ने पूरी तरह से भारत के सामने सरेंडर कर दिया है।’भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है और तीसरे टी20 में जीत दर्ज करते ही विराट कोहली की टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। (इनपुट एजेंसी से)


Source: Navbharat Times January 27, 2020 11:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */