Sheila Dikshit: शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज, कांग्रेस के सामने खड़ी हुई दिल्ली में पार्टी मुखिया की चुनौती - after sheila dikshit who will be delhi congress chief - News Summed Up

Sheila Dikshit: शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज, कांग्रेस के सामने खड़ी हुई दिल्ली में पार्टी मुखिया की चुनौती - after sheila dikshit who will be delhi congress chief


हाइलाइट्स दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आज होगा अंतिम संस्कार, शनिवार को हुआ था निधनराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने दी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलिशीला दीक्षित का निधन, अब कौन संभालेगा दिल्ली कांग्रेस के मुखिया पद की जिम्मेदारी? आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित को बतौर सीएम प्रॉजेक्ट करने की तैयारी में थी कांग्रेसशीला दीक्षित का निधन"शीला दीक्षित जी एक बड़ी हस्ती थीं, एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में उनका योगदान दिल्ली और देश के लिए व्यापक था। उनके निधन से पूरा देश दुखी है" -ओम बिरला, लोकसभा स्पीकरदुनिया को अलविदा कह गईं शीला दीक्षित"मैं हाल ही में उनसे मिला था, यह एक बड़ा झटका है। मुझे याद है कि उन्होंने एक मां की तरह मेरा स्वागत किया। दिल्ली उन्हें बहुत याद करेगी। भगवान उनके परिवार और करीबियों को इस दुख को सहने के लिए हिम्मत दे।" -मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्षशीला दीक्षित का शनिवार को हुआ निधन"मैं शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। वह कांग्रेस पार्टी की प्रिय बेटी थीं, जिनके साथ मेरा नजदीकी रिश्ता रहा। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दिल्ली के निवासियों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। उन्होंने दिल्ली के निवासियों की तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा की।" -राहुल गांधी, कांग्रेस नेताPM नरेंद्र मोदी ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दीशीला दीक्षित के निधन के बाद कांग्रेस के सामने चुनौतीगांधी परिवार के वफादारों में शुमार शीला दीक्षित शनिवार को दुनिया को अलविदा कह गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कई नेताओं को उनका मां सरीखा प्रेम वाला किस्सा याद आया तो मनोज तिवारी आखिरी मुलाकात में बड़प्पन की बात को कैमरे के सामने साझा करने लगे।शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थित आवास पर रविवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शीला दीक्षित के निधन के बाद जहां एक ओर राजनीतिक खेमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, वहीं कुछ लोगों की जुबान पर एक सवाल भी है। सवाल यह कि आखिर अब दिल्ली कांग्रेस का मुखिया कौन होगा।दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने शेष हैं और ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अचानक निधन से दिल्ली कांग्रेस के सामने एक ऐसे नेता की तलाश करने की चुनौती उत्पन्न हो गई है, जो उनकी जिम्मेदारी संभाल सके। शीला दीक्षित के निधन के बाद अब दिल्ली कांग्रेस इकाई के सामने दो चुनौतियां हैं, जिसमें पहली है नया नेता तलाशना और दूसरी पार्टी में एकजुटता कायम करना। नए नेता को दिल्ली इकाई को एकजुट करने की चुनौती से भी जूझना पड़ सकता है।बता दें कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें सीएम के चेहरे के तौर पर उतारने की तैयारी में भी थी। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद केरल की राज्यपाल भी रही थीं। इसके अलावा कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर भी पेश किया था। शीला दीक्षित को राजनीति में पहला बड़ा मौका तब मिला था, जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें 1984 में अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया था तब शीला दीक्षित यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से संसद पहुंची थीं। केरल की राज्यपाल भी रहीं शीला के लिए राजनीति महज सत्ता हासिल करने का जरिया नहीं थी बल्कि आम लोगों से जुड़ने और उनकी समस्याओं को हल करने का माध्यम थी।पंजाब के कपूरथला में गैर-राजनीतिक परिवार में 1938 में जन्मीं शीला को जीसस कॉन्वेंट में स्कूल की पढ़ाई की थी और उसके बाद मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी। जुलाई, 1962 में शीला दीक्षित की शादी जवाहर लाल नेहरू के करीबी रहे उमा शंकर दीक्षित के नौकरशाह बेटे विनोद दीक्षित से हुई थी। उमा शंकर दीक्षित 1971 में इंदिरा गांधी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे और उसके बाद वह कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में गवर्नर भी रहे।एक नेता ने कहा, ‘नेताओं की मौजूदा जमात में कोई भी दीक्षित की लोकप्रियता से मेल नहीं खाता है। तीन कार्यकारी अध्यक्षों हारुन युसूफ, देवेंद्र यादव और राकेश लिलोठिया क्रमश: वरिष्ठ नेताओं जेपी अग्रवाल, एके वालिया और सुभाष चोपड़ा से कनिष्ठ है।’ नेता ने कहा, ‘दीक्षित के अचानक निधन से दिल्ली कांग्रेस बुरी तरह से प्रभावित हुई है।’वर्ष 2013 के बाद से हर प्रमुख चुनाव में तीसरे स्थान पर रह रही कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहकर आम आदमी पार्टी (आप) कुछ हद तक किनारे करने में सफल रही थी और उसे कुछ उम्मीद दिखाई दी थी। कांग्रेस पांच सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी। दीक्षित अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही थीं। अब पार्टी को चुनाव से पहले संगठन का नेतृत्व करने के लिए एक नए नेता की तलाश करनी होगी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख अजय माकन ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था।


Source: Navbharat Times July 20, 2019 22:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */