Share Market: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, इन कंपनियों के शेयर लुढ़के - News Summed Up

Share Market: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, इन कंपनियों के शेयर लुढ़के


Share Market: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, इन कंपनियों के शेयर लुढ़केनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार आज गुरुवार को गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 47.72 अंकों की गिरावट के साथ 38,130.23 पर खुला है। मार्केट खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर खबर लिखे जाने तक न्यूनतम 38,017.58 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 32.8 अंकों की गिरावट के साथ 11,280.50 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 11,269.00 अंकों तक गया।गुरुवार को सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 118.96 अंकों की गिरावट के साथ 38,058.99 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 45.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,267.45 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 8 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 42 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजीआज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा उछाल GRASIM, Bharti Airtel, RELIANCE, Infosys और TCS कंपनियों के शेयरों में दिखा है।इन कंपनियों के शेयरों में देखी गई गिरावटशुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, State Bank of India, ICICI BANK, TATA MOTORS और TATA STEEL कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।भारतीय रुपया और क्रूड ऑयलआज गुरुवार को भारतीय रुपया बढ़त के साथ खुला है। भारतीय रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर खुला है। इससे भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.95 पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.07 पर बंद हुआ था। उधर गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 52.49 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 58.22 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।Posted By: Pawan Jayaswalअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 10, 2019 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */