प्रतीकात्मक तस्वीरपंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने का सिलसिला जारी है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक लगातार तीसरे दिन फिरोजपुर में पाकिस्तानी तरफ से ड्रोन आते देखे गए। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी यहां पाक ड्रोन मंडराते देखे गए थे। लगभग एक महीने में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमापार से भारत में हथियार लाने वाले दो ड्रोन्स के पकड़े जाने के बाद से पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है।बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम को फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला गांव में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन घुसते नजर आए। सबसे पहले शाम 7.15 बजे इसे देखा गया। इसके बाद सुरक्षा बल के जवान और फिर स्थानीय लोगों ने भी ड्रोन देखे जाने की तस्दीक की। पुलिस छानबीन में जुटी है।इससे पहले पाकिस्तान का एक और संदिग्ध ड्रोन मंगलवार रात हुसैनीवाला क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर भारतीय इलाके में उड़ता पाया गया था। ग्रामीणों ने अपने मोबाइल पर ड्रोन की तस्वीरें खींच ली थीं। एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले इसे देखे जाने की खबर हजारासिंह वाला गांव में शाम 7.20 बजे दी गई और उसके बाद उसे तेंदीवाला गांव में रात 10.10 बजे देखा गया। इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन को सोमवार रात में उसी क्षेत्र में तीन बार देखा गया था।पुलिस के एक प्रवक्ता ने 27 सितंबर को कहा कि पुलिस टीमें पाकिस्तान से भेजे गए इन ड्रोन्स को भेजने में आतंकवादी संगठनों के लिंक भी तलाश रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक सिर्फ दो ड्रोन्स जब्त हुए हैं, जिनमें एक पिछले महीने और दूसरा तीन दिन पहले तरनतारन जिले के धाबल नगर में जली हुई स्थिति में मिला था।अब तक हुई जांच के अनुसार, अगस्त में कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान के कई आतंकवादी संगठन भारत में हथियार भेज रहे हैं। जब्त हुए दोनों ड्रोन्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबद्ध अलग-अलग आतंकवादी संगठनों के लग रहे हैं।
Source: Navbharat Times October 10, 2019 04:03 UTC