Shahid Kapoor का Madame Tussauds में पहला वैक्स स्टेच्यू, पत्नी संग पहुंचे, देखिए तस्वीर - News Summed Up

Shahid Kapoor का Madame Tussauds में पहला वैक्स स्टेच्यू, पत्नी संग पहुंचे, देखिए तस्वीर


नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood बॉलीवुड के कलाकारों का दर्जा पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है और भारतीय सितारों का जलवा अन्या देशों में भी लगातार देखने को मिलता है। चूंकि दूसरे देशों में भी भारतीय कलाकारों के फैंस मौजूद हैं। Shahid kapoor शाहिद कपूर को एक बड़ी उपलब्धि मिली है कि उनका वैक्स स्टेच्यू Madame Tussauds मैडम तुसाद म्यूजियम में स्थापित किया गया है।जी हां, शाहिद कपूर के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है। शाहिद कपूर का पहला वैक्स स्चेच्यू Madame Tussauds मैडम तुसाद म्यूजियम में स्थापित किया जा चुका है जिसका अनावरण खुद शाहिद कपूर ने किया है। सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में शाहिद का पहला वैक्स स्टेच्यू लगा है। खास बात यह है कि, इस खास मौके पर शाहिद कपूर के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी मौजूद थी। शाहिद कपूर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने मैडम तुसाद में लगे वैक्स स्टेच्यू की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ट्विनिंग। शाहिद की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे अपने वैक्स स्टेच्यू के साथ नजर आ रहे हैं। शाहिद ने इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे स्टेच्यू के हेयरस्टाइल को छूकर देख रहे हैं। कैप्शन में एक्टर ने लिखा- बाल संभाल मुन्ना।आपको बता दें कि, शाहिद कपूर की अगली फिल्म कबीर सिंह होगी। दीप वांगा के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर प्रेम में डूबे डॉक्टेर कबीर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इसमें दिल टूटने पर उसे नशे की लत लग जाती है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहिद कपूर से पूछा गया कि क्या उनका दिल कभी टूटा है? तब उन्होंने किस तरह की हरकतें की थी? सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘दिल तो सबका टूटता है।आपको बता दें कि, शाहिद कपूर ने इश्क विश्क, जब वी मेट, हैदर, उड़ता पंजाब, कमीने जैसी फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। मैडम तुसाद म्यूजियम की बात करें तो यहां पर Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन, Aishwarya Rai bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन और Priyanka chopra jonas प्रियंका चोपड़ा जोनस सहित अन्य कलाकारों के स्टेच्यू को स्थापित किया जा चुका है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rahul soni


Source: Dainik Jagran May 16, 2019 08:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */