अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप रेलवे, पुलिस और इन अन्य विभागों में आवेदन कर सकते हैं। रेलवे में सैकड़ों पदों पर वैकेंसी हैं। इसके अलावा बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां होनी हैं। वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में हजारों पदों पर भर्तियां की जानी है। अलग-अलग विभागों में निकले इन पदों पर योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन सभी भर्तियों के बारे में।उत्तराखंड में सैकड़ों वैकेंसी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इन पदों पर अभी भी ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2020 है। इस भर्ती के जरिए 749 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।हरियाणा में विभिन्न पदों पर होनी है भर्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) वर्क सुपरवाइजर, कारपेंटर, ऑटो डीजल मैकेनिक, रिस्पेशनिस्ट-कम टेलोफोनिक ऑपरेटर, जूनियर मैकेनिक, सेक्शन ऑफिसर, फाइल इंस्ट्रक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां करने वाला है। भर्ती के जरिए 1137 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 17 अप्रैल 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Source: Navbharat Times March 29, 2020 08:15 UTC