नई दिल्ली।सेल्टॉस एसयूवी और कार्निवल एमपीवी लॉन्च करने के बाद साउथ कोरिया की किआ मोटर्स भारतीय बाजार में दो नई एसयूवी लाने की तैयारी में है। इनमें से एक एसयूवी Kia Sonet है, जिसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी। यहां हम आपको किआ सॉनेट की 10 बड़ी बातें बता रहे हैं।कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा लुक ऑटो एक्सपो में पेश किया गया सॉनेट का कॉन्सेप्ट मॉडल करीब 90 पर्सेंट प्रॉडक्शन वर्जन (बाजार में उतारा जाने वाला मॉडल) की तरह है, यानी फाइनल मॉडल लगभग कॉन्सेप्ट की तरह ही होगा। कॉन्सेप्ट मॉडल में फ्लश डोर हैंडल, बड़े अलॉय वील्ज और अग्रेसिव डिजाइन के बंपर हैं। वहीं, फाइनल प्रॉडक्शन वर्जन में सामान्य डोर हैंडल और रेग्युलर टायर देखने को मिलेंगे।वेन्यू के प्लैटफॉर्म पर आधारित किआ सॉनेट को ह्यूंदै वेन्यू के प्लैटफॉर्म पर डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा। हालांकि, इन दोनों एसयूवी की डिजाइन पूरी तरह अलग होगी। बता दें कि किआ मोटर, ह्यूंदै के मालिकाना हक वाली कंपनी है।डिजाइन कॉम्पैक्ट स्टाइलिंग वाली किआ सॉनेट का लुक काफी मॉडर्न है। इसमें किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलैम्प, ड्यूल-टोन बोनट और फॉक्स स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। यह एसयूवी रूफ रेल्स, कंट्रास्ट ब्लैक रूफ, बोनट पर स्ट्रॉन्ग क्रीज, एलईडी लाइट बार से कनेक्टेड बड़े टेल-लाइट्स, रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और ड्यूल-टोन बंपर के साथ आएगी।इंजन ऑप्शन सॉनेट एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp का पावर, 1.2-लीटर पेट्रोल 83bhp का पावर और 1.5-लीटर डीजल इंजन 99bhp का पावर जेनरेट करता है।गियरबॉक्स किआ की इस छोटी एसयूवी में गियरबॉक्स के कई ऑप्शन मिलेंगे। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और टर्बो पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्टवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।हाई-एंड फीचर्स सॉनेट में कई शानदार फीचर मिलेंगे। इनमें UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेल-लैम्प शामिल हैं।बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम सॉनेट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो क्रेटा और सेल्टॉस में दिया गया है। यह इस सेगमेंट की कारों में सबसे बड़ी टचस्क्रीन होगी।
Source: Navbharat Times March 29, 2020 08:03 UTC