कोरोना: लॉकडाउन के बीच क्या कर रहा है आरएसएस? इन तस्वीरों में देखिए - News Summed Up

कोरोना: लॉकडाउन के बीच क्या कर रहा है आरएसएस? इन तस्वीरों में देखिए


कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है। कुछ 'कर्मवीरों' को छोड़कर सभी को अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी मैदानों , पार्कों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाली शाखाओं को बंद कर दिया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या आरएसएस का काम पूरी तरह से बंद है? अगर नहीं तो आखिर लॉकडाउन के इस माहौल में संघ क्या कर रहा है? आगे तस्वीरों में देखिए, लॉकडाउन में क्या कर रहा है आरएसएस...​दिहाड़ी मजदूरों को खाना लॉकडाउन के चलते देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा परेशान वे परिवार हैं, जो दिहाड़ी पर दिनभर मजदूरी करते हैं और शाम को दिनभर की कमाई से उनका पेट भरते हैं। अब लॉकडाउन के चलते जब काम ठप है, तो उनके खाने के भी लाले पड़ गए हैं। आरएसएस ऐसे लोगों को लगातार भोजन उपलब्ध करा रहा है।​रास्ते-रास्ते बंट रहे खाने के पैकेट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते पांच दिनों से लगातार दिल्ली, हरियाणा से वापस यूपी-बिहार जा रहे लोगों को रास्ते में संघ खाने के पैकेट उपलब्ध करा रहा है। औरेया, इटावा, अकबरपुर, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जगहों पर ऐसे लोगों को खाने के पैकेट और पानी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।​सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल आरएसएस के स्वयंसेवक इन खाना बनाने से लेकर उनकी पैकिंग और उनके वितरण तक में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रख रहे हैं। आरएसएस के अवध प्रांत के प्रांत कार्यवाह प्रशांत ने बताया कि हम पूरी तरह से सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सेवा अभियान में जुटे हैं।​लगातार मदद कर रहे स्वयंसेवक: आरएसएस प्रशांत ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में संघ के स्वयंसेवक ऐसे लोगों को चिह्नित कर रहे हैं जिन्हें किसी भी कारण से भोजन नहीं मिल पा रहा। वे उन्हें दोनों समय का भोजन या अनाज के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं।​आरएसएस का खास 'राहत पैकेट' इसके अलावा राजधानी लखनऊ में संघ की ओर से जरूरतरमंदों को राहत पैकेट भी दिए जा रहे हैं। इन राहत पैकेटों में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलो दाल, 1 किलो नमक, 5 किलो आलू, आधा किलो सरसों का तेल, और सब्जी मसाला दिया जा रहा है।​लखनऊ में लगे दो राहत शिविर आरएसएस के लखनऊ के विभाग कार्यवाह अमितेश ने बताया कि संघ के सेवा विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ में दो स्थानों पर राहत शिविर भी लगाए गए हैं। ये राहत शिविर अलीगंज के सरस्वती विद्या मंदिर और बुद्धेश्वर के सियाराम जानकी गेस्ट हाउस में लगाए गए हैं। आपको बता दें कि लखनऊ के अलावा भी देश के कई स्थानों पर आरएसएस इस तरह के राहत शिविर चला रहा है।​समाज भी कर रहा मदद अमितेश के मुताबिक, इन राहत शिविरों में समाज के लोगों से इकट्ठा किए गए राशन, सब्जी, नमक, मसाला, तेल का पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। अमितेश के मुताबिक, समाज के लोग भी इस मुश्किल दौर में लोगों की मदद करना चाहते हैं, और संघ के स्वयंसेवक उनकी मदद को लोगों तक वॉलंटिअर के रूप में जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं।


Source: Navbharat Times March 29, 2020 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...