Samsung S10 5G: इतनी हो सकती है दुनिया के पहले 5G फोन Samsung Galaxy S10 5G की कीमत - News Summed Up

Samsung S10 5G: इतनी हो सकती है दुनिया के पहले 5G फोन Samsung Galaxy S10 5G की कीमत


साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold लाने के बाद 5G ऐंड्रॉयड फोन लाने जा रही है। सैमसंग ने अपने एस सीरीज के 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 5G का लॉन्च कंफर्म कर दिया है। सैमसंग का यह फोन कंपनी की होम कंट्री में 5 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है। सैमसंग ऑफिशल डीजे कोह ने कहा कि भारत में भी सैमसंग टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर 5G डिवेलपमेंट का काम कर रहा है।दुनिया के पहले 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो सैमसंग Galaxy S10 5G की कीमत 256GB वेरियंट के लिए 1,397,000 साउथ कोरियन वॉन (करीब 85,240 रुपये) और 512GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 1,556,500 साउथ कोरियन वॉन (करीब 94,970 रुपये) हो सकती है। यह 5G डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस मजेस्टिक ब्लैक, रॉयल गोल्ड और क्राउन सिल्वर में अवेलेबल होगा। इसके बाकी फीचर्स S10 लाइनअप वाले फोन्स जैसे ही होंगे।सैमसंग अप्रैल में ही यूएस में भी Galaxy S10 5G लॉन्च कर सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन फिलहाल Verizon के साथ ही अवेलेबल होगा और टेलिकॉम कंपनी ने अनाउंस किया है कि उसकी 5G सर्विस 11 अप्रैल को रोलआउट होगी। माना जा रहा है कि यूएस में उसी दिन Galaxy S10 5G लॉन्च हो सकता है। बता दें, भारत में सैमसंग के 5G फोन लॉन्च को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। हालांकि हुवावे इसी साल अपना Mate X भारत में लॉन्च कर सकता है।साउथ कोरिया और यूनाइटेड स्टेट्स दुनिया के पहले दो देश हैं जिन्हें 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी मिलेगी। भारत की बात करें तो फिलहाल 5G नेटवर्क रोलआउट को लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। भारत में 2021 तक 5G सर्विस आने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि फिलहाल 4G सर्विसेज भी भारत के सभी शहरों तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि, स्मार्टफोन ब्रैंड्स इस साल से ही भारत में 5G फोन्स लॉन्च करने की शुरुआत कर सकते हैं।


Source: Navbharat Times April 02, 2019 03:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */