Salman Khan's Bungalow Caretaker Arrested In Robbery Case: सलमान खान: 15 साल से सलमान खान का बंगला संभाल रहा था वॉन्टेड, गिरफ्तार - News Summed Up

Salman Khan's Bungalow Caretaker Arrested In Robbery Case: सलमान खान: 15 साल से सलमान खान का बंगला संभाल रहा था वॉन्टेड, गिरफ्तार


सलमान खान (फाइल फोटो)हाइलाइट्स मुंबई पुलिस ने सलमान खान के बंगले से वॉन्टेड अपराधी को किया अरेस्ट29 साल पुराने चोरी के मामले में थी तलाश, गोरई स्थित बंगले से गिरफ्तारी15 साल से सलमान के बंगले की देखरेख कर रहा था शक्ति सिद्धेश्वर राणागिरफ्तारी के बाद कबूला जुर्म, वर्ली इलाके के एक घर में चोरी का मामलामुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान के बंगले से एक वॉन्टेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। 29 साल पुराने चोरी के एक मामले में पुलिस को शक्ति सिद्धेश्वर राणा की तलाश थी। हैरानी की बात यह है कि पकड़ा गया शख्स गोरई स्थित सलमान के बंगले की एक दशक से ज्यादा वक्त से देखरेख कर रहा था।क्राइम ब्रांच के मुताबिक 1990 में चोरी से जुड़े एक केस में शक्ति सिद्धेश्वर राणा (62) की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस का कहना है कि वह पिछले 15 साल से सलमान खान के घर में काम कर रहा था। 1990 में पुलिस ने सिद्धेश्वर राणा और दो अन्य आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वे फरार हो गए थे। कई साल से सेशंस कोर्ट उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कर रही थी लेकिन पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी। वर्ली में अपने घर पर वह कभी पुलिस को नहीं मिला।बताया जा रहा है कि सिद्धेश्वर राणा पिछले 29 साल से अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने सलमान के बंगले की तलाशी ली और आरोपी को धर दबोचा। इस मामले में आरोप है कि सिद्धेश्वर समेत तीन लोगों ने वर्ली में एक शख्स के घर में जबरन घुसकर लोगों की पिटाई की थी और इसके बाद लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।हाल ही में मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय बार्वे और जॉइंट पुलिस कमिश्नर संतोष रस्तोगी ने वॉन्टेड अपराधियों के खिलाफ रुके हुए गैर जमानती वॉरंट तामील कराने के सिलसिले में बैठक के दौरान चर्चा की थी। इस बैठक के बाद क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 के इंस्पेक्टर निनाद सावंत सिद्धेश्वर राणा के केस पर काम कर रहे थे। सावंत ने बताया, 'हमें जानकारी मिली थी कि वह गोरई बीच के आसपास है। हमने उसे सलमान खान के बंगले में काम करते हुए पाया।'इंस्पेक्टर सावंत ने आगे बताया, 'वह सलमान के बंगले में पिछले 15 साल से काम कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।' राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 452 (गलत इरादे से किसी के घर में घुसकर हमला), 394 (चोरी करते हुए किसी को नुकसान पहुंचाना) और 397 (किसी की जान लेने या गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश करते हुए चोरी या डकैती) के तहत केस दर्ज है।


Source: Navbharat Times October 10, 2019 05:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */