SHO देवली मांझी निलंबित: पशु बलि का वीडियो वायरल होने के बाद थानेदार पर चला कार्रवाई का डंडा - News Summed Up

SHO देवली मांझी निलंबित: पशु बलि का वीडियो वायरल होने के बाद थानेदार पर चला कार्रवाई का डंडा


Hindi NewsLocalRajasthanKotaKota,rajasthan,SHO Deoli Manjhi Suspended After Investigation, Animal Sacrifice Video Was Viral On Social MediaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपSHO देवली मांझी निलंबित: पशु बलि का वीडियो वायरल होने के बाद थानेदार पर चला कार्रवाई का डंडाकोटा 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकएक बकरे की बलि देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल के मामले में ग्रामीण एसपी ने एक्शन लिया है। वायरल वीडियो मामले में SHO देवली मांझी भंवर सिंह को निलंबित किया हैबकरे की बलि देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के मामले में ग्रामीण एसपी ने SHO देवली मांझी भंवर सिंह को निलंबित किया है। सांगोद सीओ रामेश्वर परिहार द्वारा वायरल वीडियो की प्राथमिक जांच में SHO भंवर सिंह पर लगे आरोप सही पाए गए। एसपी ने आदेश जारी कर SHO निलंबनकाल में ग्रामीण पुलिस लाइन में उपस्थित रहेंगे।पशुबलि का वीडियो वायरल:वीडियो में तलवार से बकरे की बलि देते दिख रहा युवक; सीआई बोले-मेरा नहीं वीडियो, जांच के आदेशसीओ सांगोद द्वारा की गई जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो 23 फरवरी का है। यह बारां जिले के कस्बा थाना इलाके का पाया गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करके पुलिस अधिकारियों के टैग किया गया था। इसमें वायरल वीडियो में देवली मांझी SHO द्वारा पशु बलि करने का दावा किया गया था। जिस पर राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने कोटा ग्रामीण एसपी से इस पर जवाब मांगा। ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने वायरल वीडियो की जांच करवाई तो SHO भंवर सिंह पर आरोप प्रमाणित पाया गया। एसपी कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो बारां जिले का है। कानूनी कार्यवाही के लिए बारां एसपी को पत्राचार किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar February 26, 2021 13:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */