Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadNSUI Submits Memorandum To Governor To Perform Online Examinations At DC OfficeAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपछात्रों का विरोध प्रदर्शन: NSUI ने ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के लिए डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपाफरीदाबाद 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकफरीदाबाद: डीआरओ को ज्ञापन सौंपते एनएसयूआई के पदाधिकारी।राज्य सरकार पर लगाया छात्रों का मानसिक शोषण का आरोपएमडीयू, वाईएमसीए और हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में मार्च में होने वाली परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने के लिए एनएसयूआई ने डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीआरओ बस्तीराम को सौंपा। इस दौरान छात्रों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि एमडीयू, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी और हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा कैंपस और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में मार्च 2021 में होने वाली परीक्षाओं को ऑफलाइन माध्यम से कराने का तुगलकी फरमान जारी किया है। इससे छात्रों में रोष है। हाल ही में कोरोना महामारी फैलने को लेकर के पड़ोसी राज्यों से डरावनी खबरें आ रहीं हैं। ऐसी महामारी के समय में छात्रों की ऑफलाइन माध्यम से परीक्षाएं लेना खतरे से खाली नहीं हैं।कृष्ण अत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी द्वारा भी पहले ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने का फरमान सुनाया गया था। लेकिन बाद में यूनिवर्सिटी ने अपना फैसला वापिस लेकर छात्रों को ऑनलाइन माध्यम का भी विकल्प दिया है। ऐसे में अगर कुछ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं ले और कुछ ऑफलाइन माध्यम से लें तो छात्रों के साथ भेदभाव होगा। गृहमंत्रालय ने भी ऑनलाइन माध्यम को छात्रों के लिए सही विकल्प बताया है।
Source: Dainik Bhaskar February 26, 2021 13:27 UTC