Tim Paine to @RishabPant777 at Boxing Day Test: "You babysit? I'll take the wife to the movies one night, you'll lo… https://t.co/1QrrsuEbK0 — ICC (@ICC) 1546330259000टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान हुई मजाकिया नोक-झोंक के बाद अब दोस्ती बढ़ा रहे हैं। ऐसा एक तस्वीर को देखने के बाद कहा जा सकता है जिसमें पंत पेन को बच्चों को संभाले नजर आ रहे हैं। पेन की पत्नी बोनी पेन ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें पंत को उन्होंने 'बेस्ट बेबी सिटर' बताया है।आईसीसी ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा - चुनौती स्वीकार। दरअसल मेलबर्न टेस्ट के दौरान पेन ने मजाकिया अंदाज में पंत को 'बेबी सिटर' बनने के बारे में बात कर चिढ़ाया था।टिम पेन ने वनडे टीम में पंत के स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किए जाने पर 'चिढ़ाने' का फैसला किया। पेन ने कहा था, 'एक बात बताऊं। वनडे सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी आ गए हैं। इस लड़के (ऋषभ पंत) को हैरिकेंस (हॉबर्ट) की टीम में शामिल करना चाहिए। उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है। इससे तुम्हारा (पंत) ऑस्ट्रेलिया में हॉलिडे बढ़ जाएगा। हॉबर्ट खूबसूरत शहर है। इसे एक वाटर फ्रंट अपार्टमेंट दिलवाते हैं।' उन्होंने आगे कहा, क्या तुम बेबी सिटर (बच्चों का ख्याल रखने वाला) बनोगे। मैं अपने बीवी को फिल्म दिखाने ले जाऊंगा तुम मेरे बच्चों का ख्याल रखना।'बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मिशेल मार्श के आउट होने के बाद मैदान पर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का पंत ने उन्हीं के अंदाज में वेलकम किया था। पेन जैसे ही क्रीज पर पहुंचे, पंत ने तंज कसते हुए कहा- हमारे पास आज स्पेशल गेस्ट हैं। कमऑन मयंक...। क्या आपने कभी सुना है 'टेंपररी कैप्टन' (अस्थाई कप्तान) । जडेजा आपको उन्हें आउट करने के लिए कुछ भी खास करने की जरूरत नहीं है।' इससे पहले भारतीय पारी के दौरान पेन भी विकेट के पीछे से लगातार भारतीय बल्लेबाजों को उकसाते नजर आए थे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी।
Source: Navbharat Times January 01, 2019 09:33 UTC