जनवरी 2019 : मारुति की न्यू वैगनआर तो टाटा की मोस्ट अवेटेड कार इसी महीने होगी लॉन्च, सेफ्टी के साथ मिलेंगे इतने हाईटेक फीचर्स - News Summed Up

जनवरी 2019 : मारुति की न्यू वैगनआर तो टाटा की मोस्ट अवेटेड कार इसी महीने होगी लॉन्च, सेफ्टी के साथ मिलेंगे इतने हाईटेक फीचर्स


ऑटो डेस्क। नए साल में पहले महीने में कई कंपनियां अपनी कार लॉन्च करने वाली हैं। हालांकि, लोगों की नजरें मारुति की न्यू वैगन आर, टाटा हैरियर और निसान किक्स पर हैं। में लॉन्च होने वाली ये मिड और प्रीमियम बजट कार हो सकती हैं। हालांकि, अब तक इनकी कीमतें सामने नहीं आई हैं। वैसे, ये सभी कार हाईटेक और एडवांस फीचर्स से लैस हैं।Maruti Suzuki Wagon R : 23 जनवरीमारुति सुजुकी अपनी थर्ड जनरेशन वैगनआर 23 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। लीक हुई फोटो के मुताबिक इसका लुक्स, स्टाइल और डायमेंशन पुराने मॉडल से काफी अलग होगा। इसमें फंकी हैडलैंप, रेक्टेंग्युलर ग्रिल जिसमें क्रोम की बैजिंग और ब्लैक चिन और नई फॉग लाइट्स दी गई है।कार में ड्राइवर साइड एयरबैग के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है जो नए सेफ्टी नियमों को देखते हुए दिए गए हैं। इसमें पहली बार स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो इसके टॉप वेरिएंट में देखने को मिल सकता है। नई वैगनआर में पहले की तरह ही 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जिसमें कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो की 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी आने की उम्मीद है।Tata Harrier : 23 जनवरीअपनी मोस्ट अवेटेड पावरफुल SUV हैरियर (Harrier) 23 जनवरी को लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी ऑनरोड प्राइस 16 लाख से 21 लाख तक होगी। 30 हजार रुपए में इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्री-बुकिंग हो रही है। ये टाटा की 5 और 7 पैसेंजर्स वाली अब तक की सबसे स्टाइलिश और हाईटेक SUV होगी।इस SUV में Kryotec 2.0 लीटर का इंजन होगा, जो BSVI स्टैंडर्ड को फॉलो करेगा। इसमें टाटा 4-सिलेंडर वाला नया डीजल दे रही है। 5 सीटर वाले मॉडल का इंजन 140bhp और 7 सीटर वाले मॉडल का इंजन 170bhp जनरेट करेगा। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके डैशबोर्ड पर स्पीडोमीटर और इन्फोटेनमेंट वाली लंबी डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। स्टीयरिंग पर पुश बटन कंट्रोल मिलेगा। ये ऑटो और मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आ सकती है। गाड़ी को स्टार्ट और स्टॉप करने के लिए पुश बटन मिलेगा। कार की फ्रंट सीट को ब्रेक करके पीछे वाला पैसेंजर अपने पैर उस पर रख सकता है।Nissan Kicks : जनवरीनिसान ने अपनी न्यू SUV किक्स (Kicks) को जनवरी में लॉन्च करेगी। कंपनी इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। हालांकि, अब तक इसकी लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है। कंपनी ने Kicks में सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल लगाई है। साथ ही, इस SUV में बड़े साइज के स्वैप्टबैक हेडलैम्प्स और LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स होंगे। इसमें ट्विन 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए हैं। बैक में LED टेललैम्प्स लगे हैं।इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। साथ ही, 360 डिग्री व्यू के लिए चारों तरफ कैमरे भी लगे हैं। यानी कार के चारों तरफ का नजारा आप देख पाएंगे। SUV को पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें रेनो कैप्चर की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। कंपनी ने 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। मीडिया रिपोट्स की मानें तो इसकी कीमत 9.4 से 15 लाख रुपए तक हो सकती है।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2019 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */